
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को हरिद्वार में बॉयज जूनियर नेशनल कबड्डी चैंपियनशिप 2022 का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने कुछ समय के लिए कबड्डी भी खेला. समाचार एजेंसी एएनआई द्वारा धामी को कबड्डी के मैदान में कुछ खिलाड़ियों को चुनौती देते हुए एक वीडियो ट्विटर पर पोस्ट किया गया है. गौरतलब है कि चार दिवसीय कार्यक्रम में देश भर की टीम हिस्सा ले रही है. टूर्नामेंट का आयोजन करने वाले एमेच्योर कबड्डी फेडरेशन ऑफ इंडिया (एकेएफआई) ने एक विज्ञप्ति में कहा कि चैंपियनशिप 17 से 20 नवंबर तक आयोजित हो रही है.
#WATCH हरिद्वार: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पंतदीप हरिद्वार में 48वीं बॉयज जूनियर नेशनल जूनियर नेशनल कबड्डी चैंपियनशिप-2022 का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने कबड्डी भी खेली। pic.twitter.com/OX9cvoG6lO
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 17, 2022
45 सेकेंड के इस वीडियो में देखा जा सकता है कि पारंपरिक भारतीय परिधान पहने धामी आक्रामक तरीके से अपने विरोधियों की ओर बढ़ रहे हैं लेकिन जल्द ही हंसी के ठहाके लग जाते हैं. यहां तक कि वह हाथों को फैलाकर एक कोने से दूसरे कोने तक दौड़ते हुए हाथ-स्पर्श की नकल भी करते हुए देखे जा सकते हैं.
कार्यक्रम में जुटे लोगों ने इस दौरान तालियां बजाकर मुख्यमंत्री का स्वागत किया.एकेएफआई ने बताया कि लड़कों की 48वीं जूनियर नेशनल कबड्डी चैंपियनशिप का आयोजन हरिद्वार के पंतदीप मैदान में किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें-
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं