कोतवाली थाना प्रभारी श्रीराम पांडे ने बताया कि यह आत्महत्या का मामला लग रहा है.
सुल्तानपुर:
सिंगर विजय लक्ष्मी उर्फ मल्लिका राजपूत मंगलवार को संदिग्ध हालात में अपने घर में मृत पाई गईं. पुलिस द्वारा यह जानकारी दी गई है. उन्होंने बताया कि 35 वर्षीय गायिका का शव सुल्तानपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र के सीताकुंड इलाके में उनके घर के एक कमरे में पंखे से लटका हुआ पाया गया.
मल्लिका की मां ने मामले के बारे में बात करते हुए कहा कि वो नहीं जानती हैं कि उन्होंने ऐसा कब किया क्योंकि परिवार के सभी सदस्य सो रहे थे.
कोतवाली थाना प्रभारी श्रीराम पांडे ने बताया कि यह आत्महत्या का मामला लग रहा है.
हालांकि, उन्होंने कहा कि मौत के असली कारण की जानकारी शव के पोस्टपार्टम रिपोर्ट सामने आने के बाद ही मिल पाएगी.
हेल्पलाइन | |
---|---|
वंद्रेवाला फाउंडेशन फॉर मेंटल हेल्थ | 9999666555 या help@vandrevalafoundation.com |
TISS iCall | 022-25521111 (सोमवार से शनिवार तक उपलब्ध - सुबह 8:00 बजे से रात 10:00 बजे तक) |
(अगर आपको सहारे की ज़रूरत है या आप किसी ऐसे शख्स को जानते हैं, जिसे मदद की दरकार है, तो कृपया अपने नज़दीकी मानसिक स्वास्थ्य विशेषज्ञ के पास जाएं) |
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं