
टॉलीवुड के कई बड़े सितारों पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शिकंजा कस दिया है. एक ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप घोटाले के मामले में ईडी ने कई मशहूर हस्तियों को समन भेजा है. इस घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों के तहत विजय देवरकोंडा, राणा दग्गुबाती, मांचू लक्ष्मी, प्रकाश राज, निधि अग्रवाल, अनन्या नागल्ला और श्रीमुखी सहित 29 सेलिब्रिटीज के खिलाफ जांच शुरू की गई है. यह कार्रवाई साइबराबाद पुलिस की एक एफआईआर के आधार पर की जा रही है, जिसमें करोड़ों रुपये के ऑनलाइन सट्टेबाजी रैकेट का खुलासा हुआ है.
ईडी ने इस मामले की जांच को तेज कर दिया है और कई सितारों को पूछताछ के लिए बुलाया है. राणा दग्गुबाती को 23 जुलाई, प्रकाश राज को 30 जुलाई, विजय देवरकोंडा को 6 अगस्त और मांचू लक्ष्मी को 13 अगस्त को ईडी के सामने पेश होने का आदेश दिया गया है. जांच एजेंसी इस बात की तह तक जाना चाहती है कि क्या इन हस्तियों का सट्टेबाजी ऐप से कोई वित्तीय संबंध था और क्या इसमें अवैध धन का लेन-देन हुआ.
यह घोटाला टॉलीवुड इंडस्ट्री में हड़कंप मचा रहा है, क्योंकि इतने बड़े पैमाने पर सेलिब्रिटीज का नाम इसमें शामिल होना चौंकाने वाला है. साइबराबाद पुलिस ने इस ऑनलाइन सट्टेबाजी प्लेटफॉर्म की शिकायत मिलने के बाद जांच शुरू की थी, जिसके बाद ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग के पहलू को देखते हुए कार्रवाई की. ईडी अब इस मामले में और गहराई से जांच कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि इस रैकेट में कितना पैसा शामिल था और इसका दायरा कितना बड़ा है. टॉलीवुड के प्रशंसकों और इंडस्ट्री से जुड़े लोग इस मामले पर नजर बनाए हुए हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं