नई दिल्ली:
अमेरिका के विदेशमंत्री जॉन कैरी आज भारतीय विदेशमंत्री सलमान खुर्शीद से मुलाकात करेंगे। रविवार को भारत पहुंचे केरी का आज ही प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से भी मिलने का कार्यक्रम है। कैरी इस दौरान अर्थव्यवस्था इमिग्रेशन और सुरक्षा के मुद्दे पर बात कर सकते हैं।
दिल्ली में रविवार इंडिया हैबिटेट सेंटर में हुए एक कार्यक्रम में कैरी ने कहा कि वह एक और एक मिलकर ग्यारह होने की हिन्दी कहावत पर यकीन करते हैं और अगर दोनों देश मिलकर काम करें तो मौजूदा समय की बड़ी समस्याओं से निपट सकते हैं
कैरी ने उत्तराखंड के बाढ़ पीड़ितों के लिए 15 लाख अमेरिकी डॉलर की मदद का ऐलान भी किया है। कैरी ने कहा, विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र एवं विश्व के सबसे पुराने लोकतंत्र को साथ मिलकर और ज्यादा कुछ करना चाहिए और उनकी एकता इस अहम युग में महज किसी को डराने, किसी क्षेत्र या अन्य देशों को निशाना बनाने के लिए नहीं होनी चाहिए बल्कि एक मजबूत एवं अच्छे भविष्य के निर्माण के लिए होनी चाहिए।
दिल्ली में रविवार इंडिया हैबिटेट सेंटर में हुए एक कार्यक्रम में कैरी ने कहा कि वह एक और एक मिलकर ग्यारह होने की हिन्दी कहावत पर यकीन करते हैं और अगर दोनों देश मिलकर काम करें तो मौजूदा समय की बड़ी समस्याओं से निपट सकते हैं
कैरी ने उत्तराखंड के बाढ़ पीड़ितों के लिए 15 लाख अमेरिकी डॉलर की मदद का ऐलान भी किया है। कैरी ने कहा, विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र एवं विश्व के सबसे पुराने लोकतंत्र को साथ मिलकर और ज्यादा कुछ करना चाहिए और उनकी एकता इस अहम युग में महज किसी को डराने, किसी क्षेत्र या अन्य देशों को निशाना बनाने के लिए नहीं होनी चाहिए बल्कि एक मजबूत एवं अच्छे भविष्य के निर्माण के लिए होनी चाहिए।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं