विज्ञापन
This Article is From May 24, 2017

अमेरिकी अपाचे अटैक हेलीकॉप्टर के भारत में निर्माण का रास्ता साफ

बोईंग इंडिया के अध्यक्ष प्रत्यूष कुमार ने दिल्ली में एक सेमिनार में किया ऐलान, उत्पादन इसी साल शुरू होगा

अमेरिकी अपाचे अटैक हेलीकॉप्टर के भारत में निर्माण का रास्ता साफ
प्रतीकात्मक फोटो.
नई दिल्ली: अमेरिकी अपाचे अटैक हेलीकॉप्टरों के भारत में निर्माण का रास्ता साफ हो गया है. बोईंग इंडिया के अध्यक्ष प्रत्यूष कुमार ने दिल्ली में हुए एक सेमिनार में इसका ऐलान किया है. इसके अलावा दिग्गज अमेरिकी कंपनी बोईंग टाटा के साथ मिलकर हैदराबाद में चिनूक हेलीकाप्टर का ढांचा भी तैयार करेगी. इसका उत्पादन इसी साल शुरू हो जाएगा.

सरकार मेक इन इंडिया के तहत देश में रक्षा उपकरणों के उत्पादन को प्रोत्साहन दे रही है. इसी सिलसिले में राजधानी में वायुसेना और सीआईआई की एक संयुक्त सेमिनार का आयोजन हुआ.

इस मौके पर वायुसेना प्रमुख एयर चीफ बीएस धनोवा ने कहा कि भारतीय वायुसेना अपनी सॉफ्टवेयर संबंधी जरूरतों के लिए पूरी तरह आत्मनिर्भर है. मेक इन इंडिया पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि देश में बने हल्के लड़ाकू विमान तेजस को उड़ाना उनके लिए शानदार अनुभव रहा. धनोवा ने कहा कि एयरोस्पेस के क्षेत्र में कुछ भारतीय कंपनियों को आगे आते देखना एक सुखद अनुभव है.

सेमिनार में रक्षा राज्यमंत्री सुभाष भंमरे ने कहा कि आत्मनिर्भरता को बढ़ाने के लिए  स्वदेशी डिजाइन और निर्माण को बढ़ावा दिया जाए.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com