नई दिल्ली:
भारतीय कैदी सरबजीत सिंह की पाकिस्तान में मौत, 1984 के सिख विरोधी दंगे की एसआईटी से जांच कराने की मांग, चीनी घुसपैठ के मुद्दे पर भारी हंगामे के कारण आज लोकसभा की कार्यवाही स्थगित हो गई।
उधर, अलग-अलग मुद्दों पर विभिन्न दलों के सदस्यों के हंगामे के कारण आज राज्यसभा की कार्यवाही भी स्थगित हो गई।
गौरतलब है कि पाकिस्तान की कोट लखपत जेल में बर्बर हमले के बाद अस्पताल में करीब एक सप्ताह तक जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष करते हुए भारतीय कैदी सरबजीत सिंह ने बुधवार देर रात 12:45 बजे अंतिम सांस ली। सरबजीत का लाहौर के जिन्ना अस्पताल में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। उनकी मौत कड़ी सुरक्षा वाली जेल में कैदियों द्वारा बर्बर हमला किए जाने के बाद पिछले छह दिनों तक गहरे कोमा में रहने के बाद हुई।
उधर, अलग-अलग मुद्दों पर विभिन्न दलों के सदस्यों के हंगामे के कारण आज राज्यसभा की कार्यवाही भी स्थगित हो गई।
गौरतलब है कि पाकिस्तान की कोट लखपत जेल में बर्बर हमले के बाद अस्पताल में करीब एक सप्ताह तक जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष करते हुए भारतीय कैदी सरबजीत सिंह ने बुधवार देर रात 12:45 बजे अंतिम सांस ली। सरबजीत का लाहौर के जिन्ना अस्पताल में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। उनकी मौत कड़ी सुरक्षा वाली जेल में कैदियों द्वारा बर्बर हमला किए जाने के बाद पिछले छह दिनों तक गहरे कोमा में रहने के बाद हुई।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं