संसद के मॉनसून सत्र के दौरान केंद्र में सत्तासीन भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की सरकार के ख़िलाफ विपक्षी दलों द्वारा लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान गुरुवार को केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने दावा किया कि दुनियाभर में आर्थिक संकट मौजूद है, लेकिन उसके बावजूद भारत इस समय सबसे ज़्यादा तेज़ी से बढ़ती हुई अर्थव्यवस्था है. प्रमुख विपक्ष दल कांग्रेस पर जन कल्याणकारी योजनाएं घोषित करने और उन्हें लागू कर अधर में छोड़ देने का आरोप लगाते हुए वित्तमंत्री ने दावा किया कि केंद्र में नरेंद्र मोदी सरकार के सत्तारूढ़ होने के बाद सभी योजनाओं को वास्तविक रूप में लागू करने के नियम से काम किया गया.
केंद्रीय वित्तमंत्री के भाषण की प्रमुख बातें...
केंद्रीय वित्तमंत्री ने कहा कि वर्ल्ड बैंक ने वैश्विक स्तर पर अर्थव्यवस्थाओं में गिरावट की भविष्यवाणी की है, लेकिन कोविड संकट के बावजूद भारतीय अर्थव्यवस्था बेहतर हुई है. भारतीय अर्थव्यवस्था आज ऐसी आशावान स्थिति में है, जो अन्यत्र दुर्लभ है. दुनिया की कई रेटिंग एजेंसियों ने भारत की रेटिंग को बेहतर किया है, और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों के चलते ही दुनियाभर में मंदी के बावजूद भारत में तरक्की हो रही है.
उन्होंने कहा, "वर्ष 2013 में मॉर्गन स्टैनली ने भारत को दुनिया की पांच नाज़ुक अर्थव्यवस्थाओं में शुमार किया था, लेकिन आज उसी मॉर्गन स्टैनली ने भारत को अपग्रेड कर ऊंची रेटिंग दी है... केवल 9 वर्ष में हमारी सरकार की नीतियों के कारण अर्थव्यवस्था ऊपर उठी और COVID के बावजूद आर्थिक विकास हुआ... आज हम दुनिया की सबसे तेज़ी से बढ़ती अर्थव्यवस्था हैं..."
निर्मला सीतारमण ने वर्ष 2004 से 2014 तक सत्तारूढ़ रहे कांग्रेस के नेतृत्व वाले संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (UPA) पर 10 साल का समय बर्बाद करने का आरोप भी लगाया. उन्होंने कहा, "UPA ने पूरा एक दशक बर्बाद कर दिया, क्योंकि वहां बहुत भ्रष्टाचार और भाई-भतीजावाद था... आज हर संकट और विपरीत परिस्थिति को सुधार और अवसर में बदल दिया गया है..."
उन्होंने कहा कि UPA के कार्यकाल में कल्याणकारी योजनाओं की घोषणा ज़रूर होती थी, लेकिन उन्हें सही सलीके से लागू नहीं किया जाता था. निर्मला सीतारमण ने कहा, "UPA के कार्यकाल में काम करने का सिर्फ़ वादा किया जाता था, वास्तव में काम नहीं किया जाता था..."
केंद्रीय वित्तमंत्री ने कांग्रेस पर सिर्फ़ नारेबाज़ी करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, "हम छह दशक तक 'गरीबी हटाओ' का नारा सुनते रहे, लेकिन गरीबी हटाने के ठोस उपाय सिर्फ़ अब NDA की सरकार के कार्यकाल में किए जा रहे हैं..."
निर्मला सीतारमण ने कहा कि सभी वादों को वास्तविकता के धरातल पर पूरा करने की PM नरेंद्र मोदी की नीति ने ही भारत की तस्वीर को बदला है, और हमारी सरकार का विश्वास सबको अधिकार देने में है, जिसकी वजह से पिछले 9 साल के दौरान हुआ बदलाव सभी को साफ़-साफ़ नज़र आ रहा है.
केंद्रीय वित्तमंत्री ने कहा, "अब 'बनेगा, मिलेगा' जैसे शब्द प्रचलन में नहीं हैं... आजकल लोग 'बन गया', 'मिल गया', 'आ गया' का इस्तेमाल कर रहे हैं... UPA के कार्यकाल के दौरान लोग कहते थे - बिजली आएगी... अब लोग कहते हैं - बिजली आ गई... उन्होंने कहा था - गैस कनेक्शन मिलेगा... अब कहा जाता है - गैस कनेक्शन मिल गया... उन्होंने कहा था - एयरपोर्ट बनेगा... अब कहते हैं - एयरपोर्ट बन गया..."
केंद्रीय वित्तमंत्री ने 26 विपक्षी दलों द्वारा बनाए गए I.N.D.I.A. गठबंधन को लेकर भी बात की, और गठबंधन के सहयोगी दलों के बीच अंदरूनी लड़ाई होने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, "कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री मोहल्ला क्लीनिक देखने के लिए दिल्ली आए, और फिर कहा कि इनमें कुछ खास नहीं है, हम निराश हैं... यही I.N.D.I.A. गठबंधन की अंदरूनी लड़ाई का उदाहरण है..."