विज्ञापन
This Article is From Jun 04, 2023

UP : छापेमारी के दौरान पुलिस को देखकर बेड बॉक्स में घुसे नाइजीरियन, वीडियो हुआ वायरल

नोएडा (Noida) में दो अवैध ड्रग फैक्ट्रियों के पकड़े जाने के बाद इस काम में लिप्त विदेशी नागरिकों के सत्यापन की कार्रवाई की जा रही है. इसी कार्रवाई के दौरान जब पुलिस (Police) एक घर में पहुंची तो दो नाइजीरियन नागरिक (Nigerian Citizen) पुलिस से बचने के लिए बेड बॉक्स में छिप गये, जिनको पुलिस ने निकाला.

UP : छापेमारी के दौरान पुलिस को देखकर बेड बॉक्स में घुसे नाइजीरियन, वीडियो हुआ वायरल
नोएडा में पुलिस की छापेमारी के दौरान दो नाइजीरियन बेड बॉक्स में घुसे गए.
नई दिल्ली:

दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में पिछले कुछ समय से लगातार ड्रग्स फैक्ट्री पकड़े जाने के बाद प्रशासन एक्शन मोड में आ गया है. इसके तहत ग्रेटर नोएडा में अफ्रीकी मूल के विदेशी नागरिकों के सत्यापन की कार्रवाई पुलिस के द्वारा कराई जा रही है. इसी क्रम में पुलिस और लोकल इंटेलिजेंस यूनिट के द्वारा अलग-अलग क्षेत्रों में रह रहे विदेशी लोगों का सत्यापन कराया गया. इस दौरान जब पुलिस एक सोसाइटी में पहंची तो दो विदेशी नागरिक बेड के अंदर छुप गए, लेकिन पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया. साथ ही घटना का वीडियो भी बना लिया जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

बिना वीजा के 23 विदेशी नागरिक गिरफ्तार 
बता दें कि ग्रेटर नोएडा में 20 दिनों में लगभग 600 करोड़ की ड्रग्स बरामद हुई है. इन ड्रग्स फैक्ट्रियों को अफ्रीकी मूल के विदेशी नागरिकों के द्वारा ही संचालित किया जा रहा था. इन अफ्रीकी मूल के लोगों के पासपोर्ट और वीजा की अवधि भी समाप्त हो चुकी थी. यह अवैध रूप से ग्रेटर नोएडा में निवास कर रहे थे. ड्रग्स फैक्ट्री के पकड़े जाने के बाद से ही पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने जिले में रह रहे सभी विदेशी नागरिकों के सत्यापन की कार्रवाई के निर्देश दिए. जिसके तहत सूरजपुर थाना पुलिस ने एलिस्टोनिया व कई अन्य सोसायटी से 39 विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है.

यह भी पढ़ें:  

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com