विज्ञापन
This Article is From Mar 06, 2023

UP : नमामि गंगे प्रोजेक्ट के लिए रखा 37 लाख का सामान गोदाम से चोरी

इटावा (Etawah) की भरथना कोतवाली क्षेत्र में एक गोदाम में रखे नमामि गंगे परियोजना के 37 लाख रुपये का सामान आधा दर्जन अज्ञात चोर चुरा ले गए.

UP : नमामि गंगे प्रोजेक्ट के लिए रखा 37 लाख का सामान गोदाम से चोरी
इटावा में नमामि गंगे प्रोजेक्ट के लिए गोदाम में रखा 37 लाख का सामान चोरी हो गया है. (प्रतीकात्मक फोटो)
इटावा:

इटावा (Etawah) भरथना कोतवाली क्षेत्र में तहसील मुख्यालय के पास स्थित एक गोदाम में बीती रात आधा दर्जन अज्ञात लोगों ने नमामि गंगे परियोजना (Namami Gange Project) का 37 लाख रुपये का माल चोरी कर लिया. अज्ञात लोगों ने गोदाम में तैनात दो सशस्त्र सुरक्षाकर्मियों को बंधक भी बना लिया. पुलिस (Police) फिलहाल मामले की जांच कर रही है.

पुलिस के अनुसार आरोपियों ने बीती रात नमामि गंगे परियोजना की निर्माण संस्था के स्टोर से अज्ञात वाहन में सवार होकर 37 लाख रुपये का माल चुरा लिया.नमामि गंगे प्रोजेक्ट के एडमिन मैनेजर अमित कुमार श्रीवास्तव ने पुलिस से घटना का पर्दाफाश करने की गुहार लगाई है. अमित कुमार ने कहा, 'पुलिस ने चार अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस के आला अधिकारियों ने घटना स्थल का निरीक्षण करते हुए फिंगर एक्सपर्ट टीम और फॉरेंसिक टीम को बुलाकर साक्ष्य जुटाए. उन्होंने सुरक्षा पर भी सवाल उठाए.'

घटना की जानकारी मिलने पर महानिरीक्षक (आईजी) कानपुर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) सहित अन्य आला अधिकारी मौके पर पहुंचे. एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने कहा, ''नमामि गंगे परियोजना के तहत कुछ पीतल का सामान आया था. जिसमें से करीब 58 पेटी गायब हैं. कुछ लोगों ने घटना को अंजाम दिया है. जल्द ही घटना का खुलासा कर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.''

यह भी पढ़ें :  

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com