विज्ञापन
This Article is From Mar 10, 2022

यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को सपा की पल्लवी पटेल ने किया पराजित

सिराथू विधानसभा सीट पर समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार पल्लवी पटेल ने डिप्टी सीएम केशव मौर्य को 6832 वोटों के अंतर से पराजित कर दिया

यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को सपा की पल्लवी पटेल ने किया पराजित
यूपी के उप मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता केशव प्रसाद मौर्य विधानसभा चुनाव हार गए हैं.
नई दिल्ली:

UP Assembly Election 2022 Results: उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता केशव प्रसाद मौर्य चुनाव हार गए हैं. सिराथू विधानसभा सीट पर समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार पल्लवी पटेल ने डिप्टी सीएम केशव मौर्य को 6832 वोटों के अंतर से पराजित कर दिया है. मौर्य ने अपनी हार स्वीकर करते हुए पार्टी कार्यकर्ताओं व क्षेत्र की जनता का आभार व्यक्त किया है.

उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में भले ही बीजेपी को शानदार जीत मिली है लेकिन यूपी के डिप्टी चीफ मिनिस्टर केशव प्रसाद मौर्य को हार का सामना करना पड़ा है. उन्हें पल्लवी पटेल ने 6832 मतों से हरा दिया है. 

समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी पल्लवी पटेल एनडीए में बीजेपी की सहयोगी पार्टी अपना दल की नेता अनुप्रिया पटेल की छोटी बहन हैं. अनुप्रिया पटेल केंद्रीय मंत्री हैं. 

चुनाव परिणाम की घोषणा होने के बाद उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट किया कि, ''सिराथू विधानसभा क्षेत्र की जनता के फ़ैसले को विनम्रतापूर्वक स्वीकार करता हूं,एक-एक कार्यकर्ता के परिश्रम के लिए आभारी हूं, जिन मतदाताओं ने वोट रूपी आशीर्वाद दिया उनके प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करता हूं.''

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: