विज्ञापन
This Article is From Feb 27, 2017

डिंपल के बचाव में उतरे अखिलेश यादव- भाभी ने छोटे भाइयों की शिकायत की बात कही तो क्या गलत कहा

डिंपल के बचाव में उतरे अखिलेश यादव- भाभी ने छोटे भाइयों की शिकायत की बात कही तो क्या गलत कहा
सीएम अखिलेश यादव ने दिया डिंपल यादव पर हमले का जवाब
लखनऊ: डिंपल यादव ने कुछ दिन पहले इलाहाबाद की रैली में भीड़ के दौरान कह दिया था 'डर लगता है'. इसी लाइन को लेकर विपक्ष ने जब राजनीति शुरू कर दी तो खुद मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को जवाब देने आना पड़ा. रविवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में अखिलेश यादव ने कहा कि अगर भाभी ने छोटे भाइयों से कहा कि आपकी शिकायत भैया से करेंगी तो गलत क्या कहा.

दरअसल, इलाहाबाद में डिंपल यादव की रैली के दौरान भारी भीड़ उमड़ आई थी. जिससे परेशान होकर डिंपल ने कहा था कि इस माहौल से डर लगता है. इस पर राज्य की सुरक्षा व्यवस्था का हवाला देते हुए स्मृति ईरानी और मायावती ने उन पर निशाना साधा था. उल्लेखनीय है कि बीते 20 फरवरी को इलाहाबाद में डिम्पल की सभा में भीड़ बेकाबू हो गई थी. एक व्यक्ति उनकी फोटो ले रहा था जिस पर डिम्पल यादव ने कहा कि मैं आपकी शिकायत भैया से करूंगी.

यही नहीं डिंपल के बयान पर बसपा के पोस्टर को लेकर भी अखिलेश काफी गुस्से में दिखाई दिए. उन्होंने कहा कि बुआ जी को कहो अगर दिक्कत है तो कभी भी 1090 पर कॉल कर सकती है. दरअसल बीएसपी ने पोस्टर जारी करके कहा था कि डिंपल भाभी को सुरक्षा का अहसास कराने को बुआजी को आने दो.

वहीं स्मृति ईरानी ने भी वाराणसी की जनसभा के दौरान स्मृति ईरानी ने कहा था कि जब सीएम की पत्नी सपा के लोगों से इस कदर परेशान हो जाती हैं तो एक आम महिला को तो पता नहीं कितना कुछ सहन करना पड़ता होगा. इस पर डिंपल ने स्मृति पर तंज कसते हुए कहा था कि वह सिनेमा से जुड़ी है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डिंपल यादव, अखिलेश यादव, यूपी विधानसभा चुनाव 2017, मायावती, Dimple Yadav, Akhilesh Yadav, Khabar Assembly Polls 2017, Mayawati
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com