यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (UP Chief Minister Yogi Adityanath) रविवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) से मिलने नई दिल्ली पहुंचे. माना जा रहा है कि दोनों के बीच पार्टी संगठन से जुड़े मुद्दों पर महत्वपूर्ण चर्चा हुई. उत्तर प्रदेश में स्वतंत्र देव सिंह प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे चुके हैं, ऐसे में पार्टी के द्वारा सत्तारूढ़ राज्य में नए प्रदेश अध्यक्ष का ऐलान भी किया जाना है. हाल ही में यूपी में दो मंत्रियों की ओर से असंतोष के सुर भी उभरे थे, लेकिन पार्टी ने यह मामला तूल पकड़ने के पहले ही सब कुछ संभाल लिया.
माननीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री @AmitShah जी से आज नई दिल्ली में शिष्टाचार भेंट की।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) August 7, 2022
आपके ऊर्जावान मार्गदर्शन में 'नए भारत का नया उत्तर प्रदेश' उन्नति के सुपथ पर तीव्र गति से अग्रसर है।
अपना बहुमूल्य समय एवं मार्गदर्शन प्रदान करने हेतु हार्दिक धन्यवाद माननीय गृह मंत्री जी! pic.twitter.com/r0I1bdUYXr
योगी ने इस मुलाकात को शिष्टाचार भेंट बताया गया। मुख्यमंत्री आदित्यनाथ नीति आयोग की संचालन परिषद की बैठक में भाग लेने के लिए दिल्ली पहुंचे थे. मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया, माननीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह जी से नई दिल्ली में शिष्टाचार भेंट की. आपके ऊर्जावान मार्गदर्शन में ‘नए भारत का नया उत्तर प्रदेश' उन्नति के पथ पर तीव्र गति से अग्रसर है. उन्होंने कहा, अपना बहुमूल्य समय एवं मार्गदर्शन प्रदान करने के लिए हार्दिक धन्यवाद माननीय गृह मंत्री जी.
'नए उत्तर प्रदेश' की उन्नति हेतु सदैव सहयोग प्रदान करने वाले, माननीय रक्षा मंत्री श्री @rajnathsingh जी से आज नई दिल्ली में शिष्टाचार भेंट कर उनका अमूल्य मार्गदर्शन प्राप्त किया।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) August 7, 2022
अपना बहुमूल्य समय प्रदान करने हेतु माननीय रक्षा मंत्री जी का हार्दिक आभार! pic.twitter.com/kS1JQ83TSv
अमित शाह से मुलाकात के दौरान उन्हें एक पुस्तक की प्रति भी उन्हें भेंट की. शाह से भेंट के बाद योगी आदित्यनाथ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से भी मिलने वाले हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं