विज्ञापन
This Article is From Jan 20, 2024

अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए देशभर के 14 दंपति होंगे 'यजमान'

अंबेकर ने कहा, ‘‘ये लोग इस समारोह में अपनी पत्नी के साथ शामिल होंगे. इनका व्यापक ‘सहभाग’ होगा और धार्मिक ग्रंथों में जैसा उल्लेख है उसी प्रकार से समग्र पूजा की जा रही है.’’

अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए देशभर के 14 दंपति होंगे 'यजमान'
श्रीरामलला की मूर्ति की मुख्य प्राण प्रतिष्ठा पूजा में 14 दंपति हिस्सा लेंगे.
अयोध्या:

अयोध्या (Ayodhya) में भव्य राम मंदिर (Ram Mandir) में श्रीरामलला की मूर्ति की 22 जनवरी को होने जा रही प्राण प्रतिष्ठा के दौरान देश के विभिन्न हिस्सों से आए 14 दंपति ‘यजमान' (मेजबान) के दायित्व का निर्वहन करेंगे. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील अंबेकर ने बताया कि श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास द्वारा दी गई सूचना के मुताबिक, अनुष्ठान 16 जनवरी को प्रारंभ हुआ और शनिवार को इसका पांचवा दिन था. 

उन्होंने शनिवार को ‘पीटीआई-भाषा' को बताया, ‘‘हिंदू धर्म के अंतर्गत एक मंदिर की पूजा में व्यापक अनुष्ठान होते हैं. कई ‘अधिवास' होते हैं. मुख्य प्राण प्रतिष्ठा पूजा में 14 दंपति हिस्सा लेंगे. ये सभी भारत के उत्तर, पूर्व, पश्चिम, दक्षिण और पूर्वोत्तर से हैं.''

‘यजमानों' की सूची में उदयपुर से रामचंद्र खरादी, असम से राम कुई जेमी, जयपुर से गुरुचरण सिंह गिल, हरदोई से कृष्ण मोहन, मुल्तानी से रमेश जैन, तमिलनाडु से आदलरासन और महाराष्ट्र से विठ्ठल कामनले शामिल हैं. 

इसी तरह, महाराष्ट्र के लातूर में घुमंतू समाज ट्रस्ट से महादेव राव, कर्नाटक से लिंगराज बासवराज, लखनऊ से दिलीप वाल्मिकी, डोम राजा के परिवार से अनिल चौधरी, काशी से कैलाश यादव, हरियाणा के पलवल से अरुण चौधरी और काशी से कवींद्र प्रताप सिंह भी इस सूची में शामिल हैं. 

अंबेकर ने कहा, ‘‘ये लोग इस समारोह में अपनी पत्नी के साथ शामिल होंगे. इनका व्यापक ‘सहभाग' होगा और धार्मिक ग्रंथों में जैसा उल्लेख है उसी प्रकार से समग्र पूजा की जा रही है.''

यह भारत का उत्‍सव है : अंबेकर     

उन्होंने कहा, ‘‘इस देश के हर हिस्से से लोग भगवान राम की जन्मभूमि पर मंदिर निर्माण चाहते थे. कई लोगों ने इसके लिए संघर्ष किया. देश के हर कोने से लोग विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल रहे और इसके लिए अभियान चलाया. इसलिए हर कोई इस मंदिर से जुड़ना चाहता है, क्योंकि यह एक ऐतिहासिक क्षण है. यह भारत का उत्सव है और हिंदू समाज के लिए एकता का उत्सव है.''

धार्मिक स्‍थानों से लाए जल से शुद्धिकरण 

शनिवार को हुए अनुष्ठान में भगवान के विग्रह को देश के विभिन्न हिस्सों से लाई गई शक्कर और पुष्प अर्पित किए गए. इस समारोह के एक अन्य महत्वपूर्ण पहलू में विग्रह को स्नान कराना और गर्भगृह का शुद्धीकरण शामिल रहा जिसमें देशभर से विभिन्न धार्मिक स्थानों से लाए गए जल से शुद्धीकरण किया गया. 

16 जनवरी को प्रारंभ हुआ था अनुष्‍ठान 

अधिकारियों ने बताया कि 16 जनवरी को प्रारंभ हुआ यह अनुष्ठान आरएसएस नेता अनिल मिश्रा और उनकी पत्नी ऊषा मिश्रा द्वारा किया जा रहा है. अनिल मिश्रा श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के 15 न्यासियों में से एक हैं. 

मैसूरू स्थित शिल्पकार अरुण योगीराज द्वारा तैयार रामलला के 51 इंच के विग्रह को बृहस्पतिवार दोपहर राम मंदिर के गर्भगृह में स्थापित किया गया. 

ये भी पढ़ें :

* मुस्लिम शख्‍स ने राम मंदिर के लिए शारदा पीठ से भेजा पवित्र जल, PoK से ब्रिटेन के रास्‍ते पहुंचा अयोध्‍या
* ह्यूस्टन में भारतीयों ने राम मंदिर उद्घाटन से पहले 'टेस्ला लाइट शो' का आयोजन किया
* अयोध्या श्रीराम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान के पांचवें दिन जानें क्या-क्या हुआ?

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com