विज्ञापन
This Article is From Dec 16, 2022

पीएम मोदी के खिलाफ टिप्पणी को लेकर केंद्रीय मंत्री ने पाक के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो को लताड़ा

पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ बेहद आपत्तिजनक टिप्पणी में बिलावल भुट्टो ने कहा था, "ओसामा बिन लादेन मर गया, लेकिन गुजरात का कसाई जिंदा है."

पीएम मोदी के खिलाफ टिप्पणी को लेकर केंद्रीय मंत्री ने पाक के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो को लताड़ा
पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ने संयुक्त राष्ट्र में पीएम मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी.
नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो के आपत्तिजनक बयान को लेकर केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने आज NDTV से बातचीत में कहा कि, मैं तो यही कहना चाहूंगी कि जिस तरह की भाषा का प्रयोग पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने किया है, वह केवल एक दिवालिया देश का प्रतिनिधित्व नहीं करता, बल्कि वे अपने मानसिक दिवालियापन का भी परिचय दे रहे हैं.

उन्होंने कहा कि, पद से कोई जिम्मेदारी नहीं आती, चरित्र का हिस्सा होती है जिम्मेदारी. बहुत लोग बिना पद के जिम्मेदारी से बात करते हैं और कई ऐसे लोग पद पर बैठकर भी गैर जिम्मेदार बातें करते हैं.

उन्होंने कहा कि, इसीलिए वह (पाकिस्तान) फेल्ड स्टेट है. वे (बिलावल भुट्टो) केवल फेल्ड स्टेट के प्रतिनिधि नहीं हैं, वे खुद फेल्ड हैं, इसलिए पाकिस्तान भी फेल्ड है.

मीनाक्षी लेखी ने कहा कि, इन सब बातों से पीएम की छवि पर कोई असर नहीं पड़ता. आतंक वाली मानसिकता वाले लोगों से क्या उम्मीद कर सकते हैं. 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ बेहद आपत्तिजनक टिप्पणी में बिलावल भुट्टो ने कहा था, "ओसामा बिन लादेन मर गया, लेकिन गुजरात का कसाई जिंदा है." भुट्टो ने भारत द्वारा पाकिस्तान को 'आतंकवाद का केंद्र' कहे जाने पर प्रतिक्रिया देते हुए यह बात कही थी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com