विज्ञापन
Story ProgressBack

केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने अयोध्या में चंपत राय को बिहार के नदियों और मदिरों से एकत्रित मिट्टी सौंपी

इस मौके पर केंद्रीय मंत्री के साथ सांसद गोपाल जी ठाकुर, विधान परिषद हरि सहनी, विधायक पवन यादव, यात्रा के संयोजक अर्जित चौबे, श्रीराम कर्मभूमि न्यास सिद्धाश्रम बक्सर के अध्यक्ष कृष्णकांत ओझा, अविरल चौबे, विनोद ओझा आदि उपस्थित थे.

Read Time: 3 mins
केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने अयोध्या में चंपत राय को बिहार के नदियों और मदिरों से एकत्रित मिट्टी सौंपी

अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम होने जा रहा है, जिसकी तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही है. इस बीच केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने अयोध्या में विश्व हिंदू परिषद के उपाध्यक्ष व श्रीराम तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय को रविवार को बिहार के नदियों व मदिरों से एकत्रित मिट्टी सौंप दी. केंद्रीय मंत्री चौबे के नेतृत्व में बिहार के उन सभी जगहों से मिट्टी व जल अयोध्या लाया गया है, जहां भगवान श्री राम के चरण पड़े थे. 

इस मौके पर केंद्रीय मंत्री के साथ सांसद गोपाल जी ठाकुर, विधान परिषद हरि सहनी, विधायक पवन यादव, यात्रा के संयोजक अर्जित चौबे, श्रीराम कर्मभूमि न्यास सिद्धाश्रम बक्सर के अध्यक्ष  कृष्णकांत ओझा, अविरल चौबे, विनोद ओझा आदि उपस्थित थे.

बिहार के इन जगहों से अयोध्या आई यात्रा
बिहार में केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे के नेतृत्व में निकली यात्रा के दौरान प्रमुख मंदिरों से एकत्रित मिट्टी व जल अयोध्या धाम में श्री राय को सौंपा गया. आविर्भाव यात्रा कहलगांव भागलपुर बिहार से निकली थी. इसमें उत्तरायण गंगा जल एवं मृतिका वशिष्ठेश्वर धाम, श्रृंगी ऋषि तपस्थल, कहलगांव, गंगा जल एवं मृतिका बाबा बृधेश्वरनाथ, गंगा जल एवं मृतिका बाबा मानसकामना महादेव, चंपानगर,गंगा जल एवं मृतिका बाबा अजगैबीनाथ महादेव, सुल्तानगंज, अंग जनपद, भागलपुर, शामिल रहे. 

इसी तरह इसमें ऋषि श्रृंगी कुंड जल एवं मृतिका, जलप्पा मंदिर, लखीसराय, मंदार पर्वत क्षेत्र, काशी विश्वनाथ पापहरणी जल मृतिका एवं बाबा मधुसूदन जल बौंसी, बांका, विष्णुपद मंदिर गया जी तीर्थ क्षेत्र, फल्गु नदी जल एवं मृतिका, गया, चंडिका स्थान, गंगा जल एवं मृतिका, कष्टहरनी घाट, मुंगेर, बिहार की मिट्टी व जल शामिल हैं.

मिथिला क्षेत्र बिहार की यात्रा सीता माता मायका मिथिला से मां जानकी का वस्त्र, आभूषण, श्रृंगार, मखाना लेकर पहुंची. साथ ही चिरांद तीर्थ, सरयू, सोन एवं गंगा संगम का जल एवं मृतिका सारण, छपरा, बिहार की भी मिट्टी व जल एकत्रित कर अयोध्या धाम लाया गया. 

स्थानीय लोगों ने स्वागत किया
बिहार के बक्सर से अभ्युदय यात्रा निकली गई थी. यात्रा का रामेश्वरनाथ मंदिर, अहिल्या स्थान, ब्रह्मेश्वरनाथ महादेव, नारद मुनि आश्रम, भार्गव मुनि आश्रम, उद्दालक ऋषि आश्रम, भगवान वामन आश्रम, महर्षि विश्वामित्र आश्रम, रामेश्वरनाथ मंदिर, रामरेखा घाट बक्सर अयोध्या धाम पहुंचने पर स्थानीय लोगों ने स्वागत किया. मिट्टी व जल को श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय को सौंपा गया.

ये भी पढ़ें- दिल्ली-एनसीआर वायु प्रदूषण: केंद्र ने गैर जरूरी निर्माण कार्य, प्रदूषण करने वाले वाहनों पर लगाई रोक

ये भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2024: BJP का मुकाबला करने के लिए अपनी 'पीडीए' रणनीति तेज कर रही सपा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
जम्मू-कश्मीर के डोडा में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में 3 आतंकी ढेर
केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने अयोध्या में चंपत राय को बिहार के नदियों और मदिरों से एकत्रित मिट्टी सौंपी
NEET-UG पेपर लीक मामले में CBI ने दर्ज की FIR
Next Article
NEET-UG पेपर लीक मामले में CBI ने दर्ज की FIR
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;