विज्ञापन
This Article is From Aug 20, 2020

केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत हुए कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर दी जानकारी

केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत (Gajendra Singh Shekhawat) भी कोरोनावायरस (Coronavirus) से संक्रमित पाए गए हैं.

केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत हुए कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर दी जानकारी
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत (Gajendra Singh Shekhawat) भी कोरोनावायरस (Coronavirus) से संक्रमित पाए गए हैं. उन्होंने कुछ देर पहले खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. केंद्रीय मंत्री ने ट्वीट किया, 'अस्वस्थता के कुछ लक्षण दिखने पर मैंने कोरोना टेस्ट करवाया और मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. डॉक्टर्स की सलाह पर अस्पताल में भर्ती हो रहा हूँ. मेरा अनुरोध है कि गत दिनों में मेरे संपर्क में जो लोग आये हैं वह स्वयं को आइसोलेट कर अपनी जाँच करवाएं. आप सभी स्वस्थ रहें और अपना ध्यान रखें.'

मिली जानकारी के अनुसार, गजेंद्र सिंह शेखावत इस महीने के पहले हफ्ते में गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) के साथ बैठक में शामिल हुए थे. गृह मंत्री की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाए जाने के बाद शेखावत ने खुद को आइसोलेट कर लिया था. उन्होंने अपने परिवार का भी टेस्ट कराया था. शेखावत से पहले केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद (Ravi Shankar Prasad) भी सेल्फ आइसोलेशन में चले गए थे, हालांकि प्रसाद ने कहा था कि उन्हें अपने अंदर कोरोना के लक्षण महसूस नहीं हुए हैं.

गजेंद्र सिंह शेखावत को मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहां उनका इलाज शुरू हो गया है. बता दें कि वह मोदी सरकार के छठवें मंत्री हैं, जो कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं. इससे पहले गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah), केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान (Dharmendra Pradhan), केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल (Arjun Ram Meghwal), कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी (Kailash Chaudhary) और केंद्रीय आयुष मंत्री श्रीपद नाइक (Shripad Naik) भी इस संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं.

VIDEO: कोवैक्सीन पूरी तरह से भारतीय, शुरुआती ट्रायल में सुरक्षित पाई गई है : रणदीप गुलेरिया

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: