
देश में अर्थव्यवस्था के सामान्य होने के साथ ही बेरोजगारी दर भी घट रही है. देश में बेरोजगारी और कारोबारी गतिविधियों की निगरानी करने वाले संगठन सीएमआईई ने रविवार को पेश ताजातरीन डेटा में ये कहा है. सेंटर फॉर मॉनीटरिंग इंडियन इकोनॉमी (Centre for Monitoring Indian Economy) के मासिक आंकड़ों के अनुसार, देश में समग्र तौर पर बेरोजगारी दर मार्च 2022 में घटकर 7.6 फीसदी रह गई है, जो फरवरी में 8.10 फीसदी पर थी. दो अप्रैल तक बेरोजगारी दर और घटकर 7.5 प्रतिशत पर आ गई है. शहरी बेरोजगारी दर (Urban Unemployment Rate) 8.5 प्रतिशत और ग्रामीण बेरोजगारी दर (Rural Unemployment Rate) 7.1 प्रतिशत रह गई है.
हरियाणा में सबसे ज्यादा बेरोजगार
आंकड़ों की बात करें तो हरियाणा में सबसे ज्यादा 26.7 फीसदी बेरोजगारी दर है, जबकि राजस्थान और जम्मू-कश्मीर में यह 25.-25 फीसदी है. बिहार में 14.4 फीसदी और त्रिपुरा में यह 14.1 फीसदी है. पश्चिम बंगाल में बेरोजगारी दर 5.6 प्रतिशत है. अगर पिछले साल की बात करें तो अप्रैल 2021 में कोरोना वायरस की दूसरी लहर के दौरान बेरोजगारी दर 7.97 फीसदी थी, जो मई आते-आते 11.84 तक पहुंच गई थी. आंकड़ों के अनुसार, कर्नाटक और गुजरात में सबसे कम 1.8 प्रतिशत अनएंप्लायमेंट रेट रहा है.
भारतीय सांख्यिकी संस्थान में अर्थशास्त्र के सेवानिवृत्त प्रोफेसर अभिरूप सरकार ने कहा कि वैसे तो औसतन बेरोजगारी दर घट रही है. लेकिन भारत जैसे गरीब देश में अभी भी यह ऊंचे स्तर पर है. बेरोजगारी में कमी संकेत देती है कि COVID-19 के दो चुनौती भरे वर्षों के बाद अर्थव्यवस्था पुरानी रफ्तार में लौट रही है. ग्रामीण इलाकों में गरीब लोग बेरोजगारी का दंश नहीं झेल सकते, लिहाजा वो किसी भी तरह का काम करने को तैयार हैं.
किस राज्य में कितनी बेरोजगारी दर
आंध्र प्रदेश-9.2
असम-7.7
बिहार-14.4
छत्तीसगढ़-0.6
दिल्ली -8.9
गोवा- एनए
गुजरात -1.8
हरियाणा -26.7
हिमाचल -12.1
जम्मू-कश्मीर- 25
झारखंड- 14.5
कर्नाटक- 1.8
केरल- 6.7
मध्य प्रदेश -1.4
महाराष्ट्र- 4.0
मेघालय- 1.8
ओडिशा -9.7
पुडुचेरी- 4.2
पंजाब- 7.0
राजस्थान- 25
सिक्किम -एनए
तमिलनाडु- 4.1
तेलंगाना- 6.8
त्रिपुरा- 14.1
उत्तर प्रदेश- 4.4
उत्तराखंड- 3.5
पश्चिम बंगाल- 5.6
(राज्यों की बेरोजगारी दर प्रतिशत)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं