विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Sep 28, 2023

उज्जैन रेप केस का आरोपी अरेस्ट, पुलिस हिरासत से भागने की कोशिश में टूटा पैर

गिरफ्तार आरोपी ड्राइवर भरत सोनी ने रेप की बात से इनकार कर रहा है. उसका कहना है कि उसने बच्ची की मदद करते हुए जीवनखेड़ी इलाके से अपने ऑटो में बैठाया था. उज्जैन के एसपी सचिन शर्मा ने बताया कि बच्ची स्पेशल चाइल्ड है. वह अपने गांव और जिले का नाम बताने में सक्षम नहीं है.

Read Time: 5 mins

उज्जैन रेप केस के आरोपी ने पुलिस कस्टडी में भागने की कोशिश की थी, जिससे वह घायल हो गया.

उज्जैन:

मध्य प्रदेश के उज्जैन में 12 से 15 साल की बच्ची से दरिंदगी (Ujjain Rape Case) के मामले में तीन दिन बाद आरोपी ऑटो ड्राइवर (Ujjain Rape Case Accused Arrested) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जांच के दौरान ऑटो में खून के निशान मिले हैं. ऑटो ड्राइवर का नाम भरत सोनी है. पुलिस के मुताबिक, आरोपी ड्राइवर पुलिस की कस्टडी में भागने की कोशिश कर रहा था. इसी दौरान चोट लगने से उसका पैर टूट गया. जिसके बाद आरोपी को जिला अस्पताल लाया गया है. पुलिस ने ऑटो ड्राइवर के साथ ही 3 अन्य लोगों को भी हिरासत में लिया है. हालांकि, उनके नाम का खुलासा नहीं किया गया.

उज्जैन के SP सचिन शर्मा ने बताया, "हम लोग आरोपी को उस घटनास्थल पर लेकर गए थे, जहां वारदात को अंजाम दिया गया था. वहां जब पुलिस अपने काम में लगी थी, तब आरोपी ने भागने की कोशिश की. पुलिस ने उसका पीछा किया. आगे आरोपी टक्कर लगने की वजह से गिर गया. उसे पकड़ने के चक्कर में हमारे दो पुलिसवाले भी जख्मी हो गए हैं."

पुलिस के मुताबिक, आरोपी भरत सोनी उज्जैन की ही झुग्गी बस्ती का रहने वाला है और ऑटो चलाने का काम करता है. पुलिस ने बताया कि आरोपी ने बच्ची के साथ जीवनखेड़ी में रेप किया था. हालांकि, गिरफ्तार आरोपी ड्राइवर रेप की बात से इनकार कर रहा है. उसका कहना है कि उसने बच्ची की मदद करते हुए जीवनखेड़ी इलाके से अपने ऑटो में बैठाया था.

SP सचिन शर्मा ने बताया कि मामला सामने आने के बाद ही हमने SIT बना दी थी. पूछताछ और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. ऑटो वाले को बच्ची अकेले मिली थी. एसपी सचिन शर्मा ने बताया कि बच्ची स्पेशल चाइल्ड है. वह अपने गांव और जिले का नाम नहीं बता पा रही है.

SP सचिन शर्मा ने बताया कि बच्ची सतना जिले के एक गांव की रहने वाली है. वह 24 सितंबर को घर से गायब हुई थी. उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट सतना जिले के जैतवारा थाने में दर्ज है.

25 सितंबर को खून से लथपथ हालत में मिली थी बच्ची
बच्ची 25 सितंबर को बदहवास हालत में महाकाल थाना इलाके में दांडी आश्रम के पास मिली थी. उसके कपड़े खून से सने हुए थे. प्राइवेट पार्ट से खून निकल रहा था. बच्ची आधे-अधूरे कपड़ों में सांवराखेड़ी सिंहस्थ बायपास की कॉलोनियों में ढाई घंटे तक भटकती रही. इसके CCTV फुटेज पुलिस ने खोजे हैं. वह पूरे आठ किलोमीटर चलती गई. 

ट्रेन से उज्जैन पहुंची थी बच्ची
एसपी सचिन शर्मा के मुताबिक, बच्ची अपने घर से निकलकर ट्रेन से उज्जैन पहुंची थी. वह सोमवार तड़के 3 बजे उज्जैन रेलवे स्टेशन पर उतरी. यहां उसने एक ऑटो ड्राइवर से कुछ बात की. सुबह 5 पांच बजे तक बच्ची अलग-अलग ऑटो ड्राइवर के साथ CCTV फुटेज में नजर आई है.

बच्ची की मदद नहीं करने वालों पर हो कार्रवाई- स्वाति मालीवाल
उज्जैन की घटना पर दिल्ली महिला आयोग (DCW) प्रमुख स्वाति मालीवाल ने बच्ची की मदद नहीं करने वालों पर कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने कहा, 'मध्य प्रदेश पुलिस को आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार कर और सख्त से सख्त कार्रवाई करनी चाहिए. ये कौन लोग हैं जिन्हें दया नहीं आई? जब नग्न अवस्था में खून से लथपथ हालत में 12 साल की छोटी बच्ची घर-घर जाकर मदद की गुहार लगा रही थी, क्या ऐसे लोगों पर कार्रवाई नहीं होनी चाहिए? हम किस तरीके का देश बना रहे हैं? ऐसे लोगों पर भी कार्रवाई होनी चाहिए. मामला फास्ट ट्रैक कोर्ट में जाना चाहिए और रेपिस्ट को फांसी होनी चाहिए. अगर ऐसी घटनाएं हर दूसरे दिन होती रहेंगी, तो हमारी बेटियां कैसे बचेंगी और कैसे पढ़ेंगी. मैं सख्त कार्रवाई और आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की अपील करूंगी.'

ये भी पढ़ें:-

उज्जैन रेप केस : 72 घंटे गुजर चुके, अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं; पुलिस के बयानों में भी विरोधाभास

कैमरे में कैद : उज्जैन में मानवता शर्मसार, 12 वर्षीय दुष्कर्म पीड़िता लगाती रही गुहार,किसी ने नहीं की मदद

मध्य प्रदेश: 12 साल की बच्ची से रेप के मामले में 1 संदिग्ध हिरासत में, जांच के लिए SIT गठित

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
प्रगति मैदान के ढीले काम को दे दी थी रफ्तार, जानें NTA के नए चीफ प्रदीप खरोला कौन हैं?
उज्जैन रेप केस का आरोपी अरेस्ट, पुलिस हिरासत से भागने की कोशिश में टूटा पैर
UGC-NET एग्जाम में क्या खेल हुआ? कोचिंग वालों का हाथ? जानें शिक्षा मंत्रालय ने दिया क्या जवाब
Next Article
UGC-NET एग्जाम में क्या खेल हुआ? कोचिंग वालों का हाथ? जानें शिक्षा मंत्रालय ने दिया क्या जवाब
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;