विज्ञापन

शशि थरूर कांग्रेस पार्टी में हैं या बीजेपी में? उदित राज ने कांग्रेस सांसद से पूछा सवाल

उदित राज ने कहा कि सत्ता में कांग्रेस नहीं है फिर भी समय समय पर बीजेपी आलोचना करती रहती है. कहते हैं कांग्रेस के समय आतंकवादी मार कर चले जाते थे तो क्या आपको पूछना नहीं चाहिए उरी, पठानकोट, पुलवामा और पहलगाम में मार कर कैसे चले गए ?

शशि थरूर कांग्रेस पार्टी में हैं या बीजेपी में? उदित राज ने कांग्रेस सांसद से पूछा सवाल
नई दिल्ली:

कांग्रेस नेता उदित राज ने सोमवार को अपने पार्टी सहयोगी शशि थरूर पर हाल ही में हुए पहलगाम आतंकी हमले पर उनकी टिप्पणी को लेकर निशाना साधा. पार्टी के प्रति उनकी निष्ठा पर सवाल उठाते हुए राज ने कहा कि उन्हें आश्चर्य है कि क्या थरूर कांग्रेस के लिए बोल रहे हैं या खुद को सत्तारूढ़ भाजपा के साथ जोड़ रहे हैं. कांग्रेस नेता ने कहा कि मैं शशि थरूर से पूछना चाहता हूं कि क्या वह कांग्रेस पार्टी में हैं या भाजपा में? क्या वह सुपर-भाजपाई बनने की कोशिश कर रहे हैं? 

ये भी पढ़ें: 'मौका मिले तो बंदूक लेकर सजा देने चली जाऊंगी...':पहलगाम हमले पर बोलीं दिल्ली CM रेखा गुप्ता

उदित राज की टिप्पणी थरूर द्वारा यह कहे जाने के एक दिन बाद आई है कि पहलगाम आतंकी हमला खुफिया विफलता का परिणाम हो सकता है और इसकी तुलना 7 अक्टूबर को इजरायल पर हमास के हमले से की जा सकती हैै. हालांकि, उन्होंने कहा कि लोगों को अभी सरकार की विफलताओं पर ध्यान केंद्रित नहीं करना चाहिए. 

थरूर ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा था कि स्पष्ट रूप से, कुछ विफलताएं थीं... लेकिन हमारे पास इजराइल का उदाहरण है, जो सभी के अनुसार दुनिया की सर्वश्रेष्ठ खुफिया सेवा है, जिसे 7 अक्टूबर को, मात्र दो वर्ष पहले, आतंकी हमले का सामना करना पड़ा था. मुझे ऐसा लगता है कि जिस प्रकार इजराइल जवाबदेही मांगने से पहले युद्ध के अंत तक प्रतीक्षा कर रहा है, उसी प्रकार, मुझे लगता है कि हमें भी वर्तमान संकट को देखना चाहिए और फिर सरकार से जवाबदेही की मांग करनी चाहिए. 

ये भी पढ़ें: मैं कैसे माफी मांगूं, मेरे पास शब्द नहीं... पहलगाम हमले पर कश्मीर विधानसभा में भावुक हुए CM अब्दुल्ला

उन्होंने कहा कि हम उन विभिन्न आतंकी हमलों के बारे में कभी नहीं जान पाएंगे जिन्हें सफलतापूर्वक विफल कर दिया गया. हमें केवल उन हमलों के बारे में पता चलेगा जिन्हें हम विफल करने में असफल रहे. यह किसी भी राष्ट्र में सामान्य बात है. मैं सहमत हूं कि विफलताएं भी हुई हैं, लेकिन अभी हमारा ध्यान इस पर नहीं होना चाहिए. 

उदित राज ने क्या कहा?

शशि थरूर ने कहा किसी देश के पास 100% फुलप्रूफ इंटेलिजेंस नहीं? 26/11 मुंबई हमले के समय मोदी जी गुजरात से मुंबई पहुंचकर कहा था कि केंद्र सरकार की असफलता है. यह भी कहा था समस्या केंद्र है सीमा पर नहीं. कैसे आतंकी आए जब खुफिया, बीएसएफ, सीआरपीएफ केंद्र के पास है. थरूर जी मोदी जी ये पूछना चाहिए.

सत्ता में कांग्रेस नहीं है फिर भी समय समय पर बीजेपी आलोचना करती रहती है. कहते हैं कांग्रेस के समय आतंकवादी मार कर चले जाते थे तो क्या आपको पूछना नहीं चाहिए उरी, पठानकोट, पुलवामा और पहलगाम में मार कर कैसे चले गए ? बीजेपी सरकार ख़ुद सुरक्षा चूक मानी तो भाई थरूर जी आप कैसे उनके वकील बन गए ? 

2014 के लोक सभा के चुनाव के समय घर घर चर्चा होती थी एक बार मोदी जी पीएम बन जायें तो लाहौर तक घुस कर मारेंगे और पीओके ले ले लेंगे. आपको बीजेपी से पूछना चाहिए क्या ऐसा हुआ? 

ये भी पढ़ें: इतना समय नहीं कि वह धर्म पूछकर मारेंगे...कांग्रेस नेता के बयान पर भड़की बीजेपी, नकवी ने जमकर सुनाया

 शशि थरूर ने क्यों नहीं पूछा सवाल : उदित राज

मोदी जी की अमेरिकी यात्रा की प्रशंसा किया था आपने लेकिन मिला वहां अपमान और लेने को छोड़ो देकर आए थे. आप कांग्रेसी हैं और पूछना चाहिए कि मोदी जी कब पाकिस्तान को सबक सिखायेंगे जैसे 1965 और 1971  में कांग्रेस सरकार ने किया था.  बीजेपी कांग्रेस से फूलप्रूफ इंटेलिजेंस की मांग करती रही तो आप किसके साथ खड़े हैं. 9/11 के बाद क्या अमेरिका में कोई बड़ी आतंकी हमला हुआ और इस तरह से आपको अच्छे उदाहरण देना चाहिए. 

 मोदी जी विदेश से आये और एयरपोर्ट पर ही मीटिंग कर लिए.  इस ड्रामा के बारे में आपने सवाल नहीं किया. 10 मिनट भी न लगते ऑफिस पहुंचने में और वहाँ मीटिंग करते. थरूर जी आपको पूछना चाहिए बिहार में चुनावी रैली में तो पहुंच गए और राहुल गांधी जी विदेश की यात्रा स्थगित करके पहलगाम गए और उनके दुख- पीड़ा में शामिल हुई जबकि सरकार में नहीं हैं.  आपके अनुसार कांग्रेस बीजेपी को फूलप्रूफ इंटेलिजेंस की गारंटी दे और बीजेपी से कुछ न पूछा जाये. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: