
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुई आतंकी घटना पर कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार का कहना है कि आतंकियों के पास इतना समय नहीं कि वह धर्म पूछकर मारे. सोमवार को मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि पहलगाम में जो आतंकी घटना हुई इसकी जिम्मेदारी तो सरकार को लेनी चाहिए. 26 पर्यटकों की जान गई. वहां पर सुरक्षा की व्यवस्था क्यों नहीं थी? आतंकी घुस कर पर्यटकों को मार देते हैं. इसे लेकर खुफिया विभाग क्या कर रहा था. यह सब सरकार की विफलता है. इन सब चीजों पर सरकार बात नहीं करती है. अगर उन्हें बात करनी है तो सिर्फ यह कि धर्म पूछकर आतंकियों ने पर्यटकों को मारा.

#WATCH | Nagpur, Maharashtra | Congress MLA Vijay Wadettiwar says, "The government should take responsibility for the #PahalgamTerroristAttack. They (the government) are saying that terrorists killed people after asking them (about their religion). Do terrorists have time for all… pic.twitter.com/88ic7AM5gf
— ANI (@ANI) April 28, 2025
बीजेपी नेता मुख्तार अब्बास नकवी पलटवार करते हुए कहा कि कुछ लोगों को पाकिस्तान का छद्म साझेदार बनने की होड़ से बाहर निकल जाना चाहिए... यह न तो उनके हित में है, न ही देश के हित में. जब पूरा देश एक स्वर में पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहा है, तो वे किस तरह का राजनीतिक लाभ उठाने की कोशिश कर रहे हैं?..."
#WATCH | Delhi: BJP leader Mukhtar Abbas Naqvi says, "Some people need to get out of the competition to become Pakistan's proxy partners... This is neither in their interest, nor in the interest of the country. What kind of political gain are they trying to aim for when the… https://t.co/ql3zauFoNT pic.twitter.com/GjqihEhD1t
— ANI (@ANI) April 28, 2025
गौरतलब है कि कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार ने कहा कि आतंकियों के पास इतना समय कहां होता है कि वह मारने वाले के कान में जाकर पूछे कि तुम हिन्दू हो या फिर मुसलमान. इस पूरे मामले में कई बातें हैं, लोग अलग-अलग बातें बता रहे हैं. भिन्न-भिन्न प्रकार की बातें हो रही हैं. आतंकियों का कोई मजहब नहीं होता है. आतंकियों ने देश पर हमला किया है और इसलिए उन्हें पकड़कर कठोरतम कार्रवाई करनी चाहिए. पूरे देश की आज यही भावना है. लेकिन, तरह-तरह की बातें कर मूल मुद्दों से भटकाना गलत है.
बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुई आतंकी घटना में 26 लोगों को आतंकवादियों ने मौत के घाट उतार दिया था. उनके परिजनों ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया था कि वह मंजर कैसा था, जब आतंकवादियों की ओर से गोलियां बरसाई जा रही थी. इस घटना में मारे गए लोगों के परिजनों ने मीडिया के सामने दावा किया है कि आतंकवादियों ने धर्म के आधार पर इस नरसंहार को अंजाम दिया। आतंकियों ने मारने से पहले धर्म पूछा. शक होने पर कलमा पढ़ने को कहा. जब आतंकियों ने यह सुनिश्चित किया कि पर्यटक हिन्दू हैं तो गोली चलाकर मार डाला. साथ ही आतंकियों ने यह भी कहा कि यह संदेश देश के पीएम मोदी को दे देना.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं