विज्ञापन
This Article is From Jul 29, 2022

उद्धव ठाकरे के भतीजे ने CM एकनाथ शिंदे से की मुलाकात, समर्थन देने का वादा किया

उद्धव ठाकरे के भतीजे निहार ठाकरे की करें तो वो बिंदुमाधव ठाकरे के बेटे हैं. बिंदुमाधव ठाकरे का 1996 में एक सड़क हादसे में निधन हो गया था.

उद्धव ठाकरे के भतीजे ने CM एकनाथ शिंदे से की मुलाकात, समर्थन देने का वादा किया
मुंबई:

शिवसेना में चल रही खींचतान के बीच उद्धव ठाकरे और उनके गुट को एक और बड़ा झटका लगा है. उद्धव ठाकरे के भतीजे निहार ठाकरे ने शुक्रवार को सीएम एकनाथ शिंदे से मुलाकात की है. इस मुलाकात के दौरान निहार ने उन्हें समर्थन देने का वादा किया. यह मुलाकात उस समय हुई है जब सीएम एकनाथ शिंदे और उनका गुट बीते लंबे समय से शिवसेना पर अपना अधिकार जता रहे हैं. उनका मानना है कि लोकतंत्र में बहुमत के हिसाब से ये तय होता है कि सत्ता में कौन है या पार्टी किसकी है. फिलहाल ये बहुमत हमारे पास है इस लिए शिवसेना पर हमारा अधिकार होना चाहिए.

हालांकि, अभी ये मामला चुनाव आयोग के पास है. उद्धव गुट और शिंदे गुट चुनाव आयोग से इस मामले में पहले ही हस्तक्षेप की मांग कर चुके हैं. उधर, अगर बात उद्धव ठाकरे के भतीजे निहार ठाकरे की करें तो वो बिंदुमाधव ठाकरे के बेटे हैं. बिंदुमाधव ठाकरे का 1996 में एक सड़क हादसे में निधन हो गया था. बिंदुमाधव ठाकरे बाला साहेब ठाकरे के तीनों बेटे में से सबसे बड़े थे. हालांकि, वो कभी राजनीति में सक्रिय नहीं रहे हैं.

बता दें कि कुछ दिन पहले ही ठाकरे परिवार की बहू स्मिता ठाकरे ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से मुलाकात की और उनको शुभेच्छा दी थी. इस अवसर पर पत्रकारों से बोलते हुए स्मिता ठाकरे ने कहा था कि एकनाथ शिंदे पुराने शिवसैनिक हैं, इसलिए मुख्यमंत्री बनने पर आज उन्हें शुभेच्छा देने आई थी. ये पूछने पर कि आप ठाकरे घराने की सदस्य हैं और आज जो राजनीति चल रही है, उसमें आप एकनाथ शिंदे से मिलने आई हैं?

स्मिता ठाकरे ने कहा था कि मैं उन्हें बहुत पहले से जानती हूं. आज वो जिस कुर्सी पर बैठे हैं,  उसका मैं आदर करती हूं. उनका काम भी मुझे पता है और शिवसेना में उन्होंने कितना काम किया है मैं जानती हूं. मैने परिवार नहीं देखा बस उन्हें शुभेच्छा देने आई हूं.

इस सवाल पर कि शिवसेना में ठाकरे गुट और शिंदे गुट हो गया है. आप किसके साथ हैं? इसके जवाब में स्मिता ठाकरे ने कहा कि वो अब राजनीति में नहीं हैं और समाजसेवा करती हैं.स्मिता ठाकरे बाल ठाकरे के बेटे जयदेव ठाकरे की पहली पत्नी थीं और एक समय बालसाहेब ठाकरे की करीबी हुआ करतीं थी. अब  वो अलग रहती हैं. स्मिता ठाकरे की फिल्म प्रोडक्शन कंपनी भी है.

यह भी पढ़ें -
-- एक BJP नेता ने नहीं दी श्रद्धांजलि : गुजरात में 'जहरीली शराब' पीने से हुई मौतों पर AAP नेता का भाजपा पर निशाना

-- सुपरटेक ट्विन टावर मामला : रिसर्च इंस्टीट्यूट ने SC के सामने रखी अपनी परेशानी, कहा - पूरा डेटा नहीं मिला है

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com