महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री और एनसीपी नेता अजित पवार ने एक बार फिर शिवसेना में बागी गुट से चुनौती का सामना कर रहे सीएम उद्धव ठाकरे के प्रति समर्थन जताया है. अजित पवार ने कहा कि उद्धव ठाकरे सरकार को बहुमत हासिल है और उन्हें फैसले लेने का अधिकार है.गौरतलब है कि इससे पहले, कल गुरुवार को भी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की बैठक के बाद अजित पवार ने महाराष्ट्र की सियासी जंग में उद्धव ठाकरे के साथ मजबूती से खड़े होने की बात कही थी. एनसीपी की बैठक के बाद अजित ने कहा था, "" महाराष्ट्र मे जो कुछ राजनीतिक परिस्थिति निर्माण हुई है उसमें हम उद्धव ठाकरे के साथ पूरी तरह से खड़े हुए हैं."
वैसे महाराष्ट्र की इस 'लड़ाई' में एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाले बागी गुट की स्थिति लगातार मजबूत होती जा रही है. बागी गुट के नेता एकनाथ शिंदे ने शुक्रवार को एनडीटीवी से एक्सक्लूसिव बातचीत में दावा किया कि उनके पास 50 से ज़्यादा विधायकों का समर्थन है. इनमें शिवसेना के 37 से ज़्यादा विधायक हैं. उद्धव कैबिनेट के मंत्री शिंदे ने कहा, " जिन्हें हमारी भूमिका पर भरोसा है, जो बालासाहेब की आइडियोलॉजी को आगे लेकर जाना चाहते हैं, जिन्हें वो पसंद हैं, वो हमारे साथ आएंगे."शिवसेना के ये सभी बागी विधायक शिंदे के साथ गुवाहाटी के एक होटल में डेरा डाले हुए हैं. शिंदे गुट ने बृहस्पतिवार शाम को विधानसभा उपाध्यक्ष को शिवसेना के 37 विधायकों के हस्ताक्षर वाला पत्र भेजा था. पत्र में यह भी सूचित किया गया कि सुनील प्रभु के स्थान पर शिवसेना विधायक भरत गोगावले को विधायक दल का मुख्य सचेतक नियुक्त किया गया है.
* 'व्यापार चौपट हो जाएगा...', फेस्टिव सीजन में डीजल वाहनों की दिल्ली में 'नो एंट्री' के आदेश से व्यापारी नाराज
* 'दिल्ली के LG और CM के बीच टकराव एक बार फिर शुरू, जानें क्या है पूरा मामला
* कानूनी दांवपेच में फंस सकता है महाराष्ट्र का सियासी घमासान, यहां समझें- कैसै?
महाराष्ट्र में राजनीतिक खींचतान जारी, जानें अब आगे क्या होगा?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं