बिहार की राजधानी पटना में शुक्रवार देर रात हुई उद्योगपति गोपाल खेमका की हत्या ने पूरे शहर को हिलाकर रख दिया है. गांधी मैदान थाना क्षेत्र के रामगुलाम चौक के पास गोपाल खेमका की गोली मार कर हत्या कर दी गई. घटनास्थल से गांधी मैदान थाना की दूरी महज 600 मीटर है. इसके बावजूद पुलिस समय पर नहीं पहुंच सकी, जिस पर परिवार और स्थानीय लोगों ने गहरी नाराजगी जताई है. वहीं अब गोपाल खेमका हत्याकांड को लेकर DGP विनय कुमार ने IG जितेंद्र राणा और SSP कार्तिके शर्मा से बात की. DGP के आदेश के बाद वारदात की गुत्थी जल्द सुलझाने को लेकर SIT का गठन किया गया है.
Breaking LIVE:
अखिलेश यादव पर अभद्र टिप्पणी के मामले में छह पुलिसवाले निलंबित
समाजवादी पार्टी अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को लेकर सोशल मीडिया पर की गई अभद्र टिप्पणी पर एक्शन हो गया है. अभद्र टिप्पणी के मामले में छह पुलिसवाले निलंबित किए गए हैं. आरोप हैं कि इन पुलिसवालों ने यादव बनाम ब्राह्मण विवाद को लेकर अखिलेश पर सोशल मीडिया में कमेंट किया था. फिरोजाबाद के एसएसपी ने एक हेड कांस्टेबल समेत छह पुलिसकर्मियों को निलंबित किया है.
प्रयागराज : यमुनानगर के मेजा में बिना अनुमति मोहर्रम का जुलूस निकालने पर 40 लोगों पर केस दर्ज
प्रयागराज के यमुनानगर जोन के मेजा में बिना अनुमति मोहर्रम का जुलूस निकालने पर 40 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर दिया गया है. पुलिस ने 22 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भी भेजा है. गुरुवार की रात लगभग 8 बजे बगैर इजाजत सिरसा बाजार में मोहर्रम का जुलूस निकाला गया था. मेजा थाना क्षेत्र के सिरसा कस्बे में ये जुलूस निकाला गया था. इस मामले में विश्व हिंदू परिषद द्वारा पुलिस में शिकायत दर्ज की गई थी.
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और बदमाशों के बीच नरेला में मुठभेड़
आरोपी बदमाशों ने हाल ही में रोहतक में एक हत्या की वारदात को अंजाम दिया था. सूत्रों के मुताबिक ये शूटर हिमांशु भाऊ गैंग के हैं. जिन्होंने गैंगवॉर में इस वारदात को अंजाम दिया था. स्पेशल सेल नॉर्दर्न रेंज को इन बदमाशों के दिल्ली में होने की सूचना मिली थी. जिसके बाद एक ट्रैप नरेला इलाके में लगाया गया था. रात को जब यह आए तो उन्हें सरेंडर करने के लिए कहा गया लेकिन उन्होंने पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी. इसके बाद पुलिस ने दोनों बदमाशों को काबू करते हुए उनके पैर में गोली मारी .
पंजाब विधानसभाl बेअदबी के खिलाफ क़ानून लाएगी मान सरकार
पंजाब विधानसभा के स्पेशल सेशन में राज्य की मान सरकार बेअदबी के खिलाफ क़ानून लाने जा रही है.
10-11 जुलाई को विधानसभा के विशेष सत्र में इस कानून को पास करवाया जाएगा. बता दें कि लंबे समय से पंजाब में बेअदबी के खिलाफ क़ानून बनाने की मांग होती रही है.
गोपाल खेमका हत्याकांड को लेकर SIT का गठन किया गया
गोपाल खेमका हत्याकांड को लेकर DGP विनय कुमार ने IG जितेंद्र राणा और SSP कार्तिके शर्मा से की बात की. DGP के आदेश के बाद वारदात की गुत्थी जल्द सुलझाने को लेकर STF को लगाया गया है. DGP के आदेश पर पटना SSP ने तत्काल SIT का किया गठन
कौन हैं पटना के बिजनेसमैन गोपाल खेमका, अपराधियों ने जिनके सिर में मारी गोली
बिहार की राजधानी पटना में अपराधियों के हौसले बुलंद नजर आ रहे हैं. शुक्रवार देर रात अपराधियों ने कानून-व्यवस्था को चुनौती देते हुए जाने माने उद्योगपति गोपाल खेमका की हत्या कर दी. वारदात के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए.
अर्जेंटीना में भारतीय समुदाय उत्साहित, पीएम मोदी के भव्य स्वागत की तैयारी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अर्जेंटीना दौरे से वहां के भारतीय समुदाय में खुशी की लहर है और वे उनका स्वागत करने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. ब्यूनस आयर्स में भारतीय मूल के लोगों ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बात की और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अर्जेंटीना आने की खुशी जताई. उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता, भारत-अर्जेंटीना संबंधों और भारत की विकास गाथा पर बात की. अर्जेंटीना की राजधानी में अल्वेयर पैलेस होटल में प्रधानमंत्री का विशेष शास्त्रीय नृत्य के साथ स्वागत होगा.
साइबर क्राइम रोकने के लिए स्टूडेंट्स की फौज तैयार कर रही है पुलिस
मेरठ के विभिन्न स्कूल में पुलिस समय-समय पर साइबर क्राइम और महिला सुरक्षा के वर्कशॉप आयोजित करती है. जिसमें स्टूडेंट्स को साइबर क्राइम की बारीकियां बताई जाती हैं और समझाया जाता है कि साइबर क्राइम और क्राइम अगेंस्ट विमेन से कैसे बचा जाए. साइबर क्राइम को लेकर जागरूकता फैलाने के लिए साइबर क्राइम एक्सपर्ट स्कूल में वर्कशॉप चलाकर स्टूडेंट्स को उपयुक्त जानकारी दे रहे हैं. फिर स्टूडेंट्स से अपील की जा रही है कि वो अपने अपने माता पिता, रिश्तेदारों और पड़ोसियों को साइबर क्राइम से बचने के लिए जागरूक करें.
बिहार: मजदूरों से भरा पिकअप वैन पलटी, 3 की मौत, 12 दर्जन से अधिक घायल
बिहार के छतरपुर के कऊवल स्थित फोरलेन सड़क के ओवर ब्रिज पर रंका रमकंडा से बिहार के सासाराम धान रोपनी करने जा रहे मजदूरों से भरा पिकअप पलट गई. जिसमें 3 की मौत हो गई. इस हादसे में दो दर्जन से अधिक लोग घायल हुए हैं.