विज्ञापन
This Article is From Apr 11, 2023

अमेरिका के दो बी1 बमवर्षक विमान पहली बार भारत में संयुक्त सैन्य अभ्यास में शामिल होंगे

अमेरिकी वायुसेना की प्रशांत कमान के कमांडर जनरल के.एस. विल्सबाच ने पत्रकारों को बताया कि बी1 बमवर्षक और एफ-15 ई लड़ाकू विमान इस सप्ताह के अंत में वायुसेना अभ्यास में शामिल होंगे. 

अमेरिका के दो बी1 बमवर्षक विमान पहली बार भारत में संयुक्त सैन्य अभ्यास में शामिल होंगे
बी1 बमवर्षक और एफ-15 ई लड़ाकू विमान इस सप्ताह के अंत में वायुसेना अभ्यास में शामिल होंगे. (फाइल)
नई दिल्ली:

अमेरिकी वायुसेना के दो बमवर्षक बी1 विमान सोमवार से शुरू हो रहे भारत-अमेरिका वायुसेना अभ्यास का हिस्सा होंगे और ये विमान पहली बार दोनों देशों के सैन्य अभ्यास में शामिल होने वाले हैं. क्षेत्रीय सुरक्षा परिदृश्य के तेजी से उभरने और हिंद-प्रशांत क्षेत्र में चीन की सैन्य गतिविधियां बढ़ने के मद्देनजर सोमवार को यह अभ्यास शुरू हुआ. 'कोप इंडिया' नाम के अभ्यास में अमेरिकी ‘प्लेटफॉर्म' में एफ-15 ई लड़ाकू विमान, सी-130 और सी-17 परिवहन विमान भी शामिल होंगे. 

अमेरिकी वायुसेना की प्रशांत कमान के कमांडर जनरल के.एस. विल्सबाच ने पत्रकारों को बताया कि बी1 बमवर्षक और एफ-15 ई लड़ाकू विमान इस सप्ताह के अंत में वायुसेना अभ्यास में शामिल होंगे. 

अमेरिकी सैन्य कमांडर ने वायुसेना प्रमुख वी आर चौधरी से भी मुलाकात की और परस्पर हित के मुद्दों तथा दोनों देशों की वायुसेनाओं के बीच सहयोग बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा की. 

अभ्यास वायुसेना स्टेशन अर्जन सिंह (पानागढ़) कलाईकुंडा और आगरा में आयोजित किया जा रहा है. 

ये भी पढ़ें:

* अमेरिकी खुफिया दस्तावेजों के लीक होने से सुरक्षा को गंभीर खतरा : पेंटागन
* अमेरिका के केंटकी सिटी में फायरिंग, अबतक 5 की मौत, 6 अस्पताल में भर्ती : पुलिस
* Viral Video: अचानक अस्पताल में धमक पड़ा Moose, लोगों में मची अफरा तफरी!


 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com