कर्नाटक में पूर्व खुफिया अधिकारी को कथित रूप से कुचलकर मार डालने के मामले में दो लोगों को गिरफ़्तार किया गया है. दरअसल मैसूर में इंटेलिजेंस ब्यूरो के पूर्व ऑफिसर की शुक्रवार को कार से धक्का लगने के कारण मौत हो गई. पुलिस की मानें तो ये घटना सड़क हादसा नहीं, बल्कि सोची-समझी हत्या है. इस घटना के बारे में अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया था कि आरके कुलकर्णी शुक्रवार शाम मैसूर विश्वविद्यालय के मानसगंगोत्री परिसर में टहल रहे थे, तभी एक कार ने उन्हें आगे से टक्कर मार दी.
इसी के साथ अधिकारियों ने कहा था कि उक्त गाड़ी में नंबर प्लेट भी नहीं था. पुलिस ने शुरू में माना कि यह एक हादसा है. लेकिन सीसीटीवी फुटेज को देखने के बाद यह दुर्घटना अनजाने में नहीं बल्कि जानबूझकर की गई प्रतीत होती है. वीडियो में दिख रहा है कि एक तेज रफ्तार कार 82 वर्षीय व्यक्ति की ओर तेजी से जाती है. इसके बाद कार चालक उन्हें टक्कर मार कर फरार हो जाता है.
ये भी पढ़ें : Video: नशे में स्टंट करते हुए कार सवार युवकों ने 3 को कुचला, एक की मौत
ये भी पढ़ें : छावला रेप केस में दोषियों की रिहाई : SC ने पुलिस की इस घोर लापरवाही को बनाया फैसले का आधार
ये भी पढ़ें : मध्य प्रदेश: दामाद की हत्या के आरोप में ससुर के घर पर चलेगा बुलडोजर
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं