बेलगाम:
मजदूरों को लेकर जा रहा एक मिनी ट्रक शनिवार तड़के बेलगाम से करीब 40 किलोमीटर दूर हालकी में पलट गया, जिससे 21 मजदूरों की मौत हो गई और 13 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि मरने वालों में 13 महिलाएं भी शामिल हैं। सभी मजदूर महाराष्ट्र जा रहे थे।
घायलों को बेलगाम जिले के बैलाहोंगल स्थित एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बताया कि मजदूर जिले में आदिवासी कॉलोनियों के रहने वाले थे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं