
वैशाली के देसरी में हुए दर्दनाक सड़क हादसे में बड़ा खुलासा हुआ है, जिस ट्रक से इतना बड़ा हादसा हुआ था उस ट्रक के चालक ने शराब पी रखी थी और वह शराब के नशे में ही गाड़ी चला रहा था. जब ये हादसा हुआ तब घायल ट्रक चालक के ब्लड सैम्पल से 45 प्रतिशत शराब पीने की पुष्टि हुई. साथ ही चालक लालू ने बताया कि ट्रक हाजीपुर से लेकर महनार की तरफ जा रहा था. इससे पहले उसने जढुआ में कुछ ट्रक चालकों के साथ देशी शराब पी थी. उसने बताया कि 40 रुपये ग्लास शराब पी थी, जिसके बाद वह आगे बढ़ा और देसरी के नयागंज 28 टोला के पास अनियंत्रित होकर पूजा कर रहे लोगों पर चढ़ा दिया, जिसमें आठ लोगों की मौत हो गई.
वहीं वैशाली एसपी मनीष ने कहा कि जो ड्राइवर गाड़ी के अंदर था. उसका नाम लालू कुमार उर्फ राम प्रसाद है जो नवादा का है. उसका इलाज चल रहा है जो जानकारी मिली है डॉक्टर के रिपोर्ट के अनुसार उनके ब्लड में शराब की पुष्टि हुई है.
चालक लालू ने बताया कि जढुआ में एक लाइन होटल है, यहां पर सब ड्राइवर मिलकर शराब पीते हैं. वहां पर सब उसी तरीके का लोग हैं, 40 रुपये गिलास शराब देता है, देसी शराब देता है.
गौरतलब है कि राज्य की राजधानी पटना से लगभग 30 किलोमीटर दूर वैशाली जिले में यह हादसा रात करीब नौ बजे उस समय हुआ जब लोग एक स्थानीय देवता 'भूमिया बाबा' की पूजा करने के लिए सड़क के किनारे एक 'पीपल' के पेड़ के सामने एकत्र हुए थे. इस घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई, अपनों को खोने वाले सड़क किनारे खड़े होकर बिलखते दिखे. कई अन्य लोगों ने गुस्से में नारेबाजी करते हुए आरोप लगाया कि पुलिस काफी देर से पहुंची.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं