त्रिपुरा के शिक्षा मंत्री रतन लाल नाथ पूर्व मुख्यमंत्री बिप्लव कुमार देव की स्वामी विवेकानंद से तुलना कर विवादों में घिर गये हैं. नाथ ने शुक्रवार को धलाई जिले के कमालपुर में एक कार्यक्रम के दौरान कहा, ‘‘जिनके हाथों में राज्य की कमान थी, उन्होंने हमें सपना नहीं देखने दिया. जिस एक मात्र व्यक्ति ने हमें सपना देखने की सीख दी , वह बिप्लव कुमार देव हैं और उन्होंने अपने ढेर सारे सपने पूरे किये.''
उन्होंने कहा, ‘‘हमारे देश एवं दुनिया में कभी कभी नेताजी सुभाष चंद्र बोस, कविगुरु रवींद्र नाथ टैगोर, महात्मा गांधी, स्वामी विवेकानंद और आइंस्टीन जैसे महान लोगों का जन्म हुआ. हर जगर हर (महान) व्यक्ति का जन्म नहीं होता है.''
मंत्री ने कहा, ‘‘हम सौभाग्यशाली हैं कि बिप्लव देव जैसे शख्स का हमारे राज्य में जन्म हुआ. जिस तरह स्वामीजी ने हमें सपने देखने एवं उन्हें पूरा करने की सीख दी, उसी तरह बिप्लव ने भी कई कदम उठाकर एवं उन्हें लागू कर ऐसा किया. ''
हमारे लिए जनता सबसे पहले : ईंधन की कीमतों में कटौती पर PM मोदी
इस पर तृणमूल कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुबाल भौमिक ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘ जिन्हें देश की संस्कृति, परंपरा, रीति-नीति के बारे में अल्प ज्ञान है, वे राज्य चला रहे हैं. जिस तरह नाथ ने पूर्व मुख्यमंत्री बिप्लव देव की देश के महान सपूतों से तुलना की है, वह उनके प्रति असम्मान दिखाने जैसा है.''
शिक्षा मंत्री के बयान पर प्रदेश भाजपा प्रवक्ता सुब्रत चक्रवर्ती ने शनिवार को कहा, ‘‘मैंने वीडियो फुटेज नही देखा है. बहरहाल, यह उनकी निजी टिप्पणी है, जिसपर पार्टी को कुछ नहीं कहना है.''
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं