त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने शनिवार को पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार पर राजनीतिक विरोधियों को लोकतांत्रिक स्थान नहीं देने का आरोप लगाते हुए दावा किया कि शांतिपूर्ण, पारदर्शी माहौल बनाने और विकासोन्मुख शासन के लिए आने वाले दिनों में भाजपा राज्य में सत्ता में आएगी.
साहा ने यहां राष्ट्रीय पुस्तकालय में 'एक भारत श्रेष्ठ भारत' विषय पर भाजपा द्वारा आयोजित एक अभिनंदन कार्यक्रम में कहा कि एक डबल इंजन सरकार यानी केंद्र और राज्य में एक ही पार्टी की सरकार किसी संघीय ढांचे में एक राज्य के विकास को आगे बढ़ा सकती है. उन्होंने बंगाल के लोगों से इस मॉडल को अपनाने का आग्रह किया.
साहा ने कहा कि हवाई अड्डे से आने के दौरान उन्होंने केवल तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के झंडे और बैनर देखे. इससे पता चलता है कि टीएमसी अन्य विपक्षी दलों को कोई लोकतांत्रिक स्थान नहीं देना चाहती.
त्रिपुरा के मुख्यमंत्री ने कहा कि आप भले ही भाजपा के झंडों को अनुमति न दें, लेकिन भगवा पार्टी ने आम लोगों की मन में जगह बना ली है, जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रतिपादित 'एक भारत श्रेष्ठ भारत' की अवधारणा, भाजपा के विकास और विकास मंत्र में विश्वास करते हैं.
उन्होंने कहा, 'दीदी जब लोकतंत्र शब्द का उच्चारण करती हैं तो यह अप्रासंगिक लगता है. हर कोई जानता है कि बंगाल में क्या स्थिति है. यहां (2021 में) विधानसभा चुनाव के बाद हजारों भाजपा कार्यकर्ताओं पर कैसे हमला किया गया, पीटा गया, उनके घरों को लूट लिया गया और घरों से भगा दिया गया और कितने मारे गए. उनकी हत्या की गई और दुष्कर्म किया गया.”
साहा ने कहा, 'आपके (टीएमसी के) शासन को केवल झड़पों, बमबारी और हत्याओं से पहचाना जा सकता है. इसका अंत होना चाहिए जो होकर रहेगा. त्रिपुरा के बाद, बंगाल क्षेत्र का अगला राज्य होगा जहां ऐसा होगा.' उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण, पारदर्शी माहौल बनाने और विकासोन्मुखी शासन के लिए आने वाले दिनों में भाजपा राज्य में सत्ता में आएगी.
ये भी पढ़ें:-
"रात कितनी भी काली हो...": यूपी के गैंगस्टर अतीक अहमद के घर पर मिला पोस्टर
" वो अब अपनी पैंट गीली कर रहे हैं...", UP के लॉ एंड ऑर्डर पर CM योगी आदित्यनाथ
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं