तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) ने शनिवार को दावा किया कि कृषक समुदाय के प्रति नरेंद्र मोदी सरकार (Narendra Modi Government) की नीति के खिलाफ पार्टी के डिजिटल मीडिया (Digital Media) अभियान को ट्विटर पर भारी समर्थन मिला है. तृणमूल कांग्रेस ने एक बयान में कहा कि ‘हैशटैग किसानों के खिलाफ मोदी' चलाकर पार्टी का उद्देश्य देश के ''किसानों के खिलाफ बढ़ते अपराधों'' को उजागर करना है.
बयान में कहा गया,"फिलहाल यह हैशटैग भारत में नंबर तीन पर ट्रेंड कर रहा हैं. यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश के किसान ऐसी सरकार देख रहे हैं जो वास्तव में किसान विरोधी है.''
तृणमूल कांग्रेस के एक नेता ने कहा कि पार्टी सुप्रीमो और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को केंद्र के तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली के पास विरोध कर रहे किसानों से बात की और उन्हें आश्वासन दिया कि उनकी पार्टी उनके साथ खड़ी है.
पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ दल ने आंदोलनरत किसानों से बातचीत के लिए भी पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल भेजा था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं