तृणमूल कांग्रेस का दावा, केंद्र की किसान नीति के खिलाफ डिजिटल अभियान को मिला भारी समर्थन

तृणमूल कांग्रेस ने कहा- ‘हैशटैग किसानों के खिलाफ मोदी’ चलाकर पार्टी का उद्देश्य देश के किसानों के खिलाफ बढ़ते अपराधों को उजागर करना है

तृणमूल कांग्रेस का दावा, केंद्र की किसान नीति के खिलाफ डिजिटल अभियान को मिला भारी समर्थन

तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख और बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (फाइल फोटो).

कोलकाता:

तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) ने शनिवार को दावा किया कि कृषक समुदाय के प्रति नरेंद्र मोदी सरकार (Narendra Modi Government) की नीति के खिलाफ पार्टी के डिजिटल मीडिया (Digital Media) अभियान को ट्विटर पर भारी समर्थन मिला है. तृणमूल कांग्रेस ने एक बयान में कहा कि ‘हैशटैग किसानों के खिलाफ मोदी' चलाकर पार्टी का उद्देश्य देश के ''किसानों के खिलाफ बढ़ते अपराधों'' को उजागर करना है.

बयान में कहा गया,"फिलहाल यह हैशटैग भारत में नंबर तीन पर ट्रेंड कर रहा हैं. यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश के किसान ऐसी सरकार देख रहे हैं जो वास्तव में किसान विरोधी है.''

तृणमूल कांग्रेस के एक नेता ने कहा कि पार्टी सुप्रीमो और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को केंद्र के तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली के पास विरोध कर रहे किसानों से बात की और उन्हें आश्वासन दिया कि उनकी पार्टी उनके साथ खड़ी है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ दल ने आंदोलनरत किसानों से बातचीत के लिए भी पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल भेजा था.