विज्ञापन
This Article is From Sep 06, 2023

मोटे अनाज को बढ़ावा देने के लिए कोरापुट की आदिवासी महिला जी-20 बैठक में लेगीं भाग

जी 20 शिखर सम्मेलन के दौरान एक प्रदर्शनी में आदिवासी महिला रायमती घुरिया (36) मोटे अनाज से संबंधित अपने स्टार्टअप, मोटे अनाज से बनी रंगोली को प्रदर्शित करेंगी.

मोटे अनाज को बढ़ावा देने के लिए कोरापुट की आदिवासी महिला जी-20 बैठक में लेगीं भाग
मोटे अनाज से बनी रंगोली को प्रदर्शित करेंगी महिलाएं

ओडिशा के कोरापुट जिले के भूमिया समुदाय की आदिवासी महिला किसान को नौ से 10 सितंबर तक नई दिल्ली में होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए निमंत्रण मिला है. शिखर सम्मेलन के दौरान एक प्रदर्शनी में आदिवासी महिला रायमती घुरिया (36) मोटे अनाज से संबंधित अपने स्टार्टअप, मोटे अनाज से बनी रंगोली को प्रदर्शित करेंगी.

यह प्रदर्शनी नौ सितंबर को नई दिल्ली में भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (आईएआरआई) परिसर में कृषि मंत्रालय द्वारा आयोजित की जायेगी. निमंत्रण मिलने पर खुशी जाहिर करते हुए रायमती ने कहा, ‘‘मुझे जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने का मौका मिल रहा है और इसे लेकर बहुत खुश हूं. मैंने सुना है कि कम से कम 20 देशों के नेता बैठक में भाग लेंगे और मैं रागी और इसकी खेती की जनजातीय पद्धति का प्रदर्शन करूंगी.''

उन्होंने कहा, ‘‘मैं हमारे क्षेत्र में 2017 से ‘ओडिशा मिलेट मिशन' (ओएमएम) द्वारा शुरू की गई बेहतर तकनीक और वैज्ञानिक खेती के तरीकों के लाभों पर अपना अनुभव साझा करूंगी.'' जिले के कुंद्रा खंड के अंतर्गत नुआगुडा गांव से ताल्लुक रखने वाली रायमती पारंपरिक चावल और मोटे अनाज किस्मों सहित पारंपरिक फसलों को प्रोत्साहित करने में अपनी सक्रिय भागीदारी निभा रही है.

ये भी पढ़ें :- 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com