विज्ञापन

कानपुर के पास साबरमती एक्सप्रेस पटरी से उतरी, सभी यात्री सुरक्षित, रेलवे ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

Sabarmati Express Derail: कानपुर और भीमसेन स्टेशन के बीच ब्लॉक सेक्शन में साबरमती एक्सप्रेस पटरी से उतर गई. ड्राइवर का कहना है कि बोल्डर इंजन से टकराया और इंजन का कैटल गार्ड बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया.

कानपुर के पास साबरमती एक्सप्रेस पटरी से उतरी, सभी यात्री सुरक्षित, रेलवे ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर
कानपुर में रेल हादसा
कानपुर:

वाराणसी से अहमदाबाद जा रही साबरमती एक्सप्रेस (19168) देर रात करीब ढाई बजे कानपुर के गोविंदपुरी के आगे पटरी से उतर गई. रेलवे के मुताबिक ट्रेन के 20 डिब्बे पटरी से उतरे हैं. घटना के बाद यात्रियों में हड़कंप मच गया. रेलवे, पुलिस और फायर विभाग के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और राहत व बचाव कार्य शुरू किया.

घटना की गंभीरता को देखते हुए रेलवे अधिकारियों ने तुरंत जांच शुरू कर दी है. राहत की बात यह है कि इस हादसे में किसी भी यात्री के हताहत होने की सूचना नहीं है. हालांकि, घटना के कारण यात्रियों में भय का माहौल देखा गया. रेलवे की टीमें घटनास्थल पर पहुंचकर डिब्बों को वापस पटरी पर लाने के लिए कार्यरत हैं.

Latest and Breaking News on NDTV

हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए रेलवे के विशेषज्ञों की टीम ने जांच शुरू कर दी है. अधिकारियों ने बताया कि प्राथमिकता के आधार पर ट्रैक की मरम्मत कर ट्रेन सेवा को बहाल करने के प्रयास किए जा रहे हैं. घटना की विस्तृत जांच के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा कि हादसे के पीछे क्या कारण थे.

Latest and Breaking News on NDTV

घटना के बाद DRM, ADRM, कमर्शियल हेड, टेक्निकल हेड, मेडिकल टीम सहित रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी पहुंच गए हैं. फिलहाल राहत कार्य जारी है.

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि साबरमती एक्सप्रेस (वाराणसी से अहमदाबाद) का इंजन आज सुबह 02:35 बजे कानपुर के पास ट्रैक पर रखी किसी वस्तु से टकराकर पटरी से उतर गया. तीव्र प्रहार के निशान देखे गए हैं. साक्ष्य सुरक्षित हैं. आईबी और यूपी पुलिस भी इस पर काम कर रही है. यात्रियों या कर्मचारियों को कोई चोट नहीं आई. यात्रियों के लिए अमदावाद की आगे की यात्रा के लिए ट्रेन की व्यवस्था की गई.

रेलवे द्वारा जारी किए गए हेल्पलाइन नंबर

  • प्रयागराज 0532-2408128, 0532-2407353
  • कानपुर 0512-2323018, 0512-2323015
  • मिर्जापुर 054422200097
  • इटावा 7525001249
  • टुंडला 7392959702
  • अहमदाबाद 07922113977
  • बनारस सिटी 8303994411
  • गोरखपुर 0551-2208088
  • लखनऊ हेल्पलाइन : 8957024001
  • 01823 झांसी-लखनऊ पैसेंजर

  • 01824 लखनऊ-झांसी पैसेंजर

  • 11109 झांसी-लखनऊ इंटरसिटी

  • 01802 कानपुर-मानिकपुर मेमू

  • 01801 मानिकपुर-कानपुर मेमू

  • 01814 कानपुर-झांसी मेमू

  • 01813 झांसी-कानपुर मेमू

  • 01887 ग्वालियर-इटावा पैसेंजर

  • 01888 इटावा-ग्वालियर पैसेंजर

  • 01889 ग्वालियर-भिंड पैसेंजर

  • 01890 भिंड-ग्वालियर पैसेंजर

  • 14110 कानपुर सेंट्रल-चित्रकूट इंटरसिटी

  • 14109 चित्रकूट-कानपुर सेंट्रल इंटरसिटी

  • 04143 खजुराहो-कानपुर सेंट्रल पैसेंजर (बांदा तक ही आएगी)

  • 04144 कानपुर सेंट्रल-खजुराहो पैसेंजर (बांदा से चलेगी)

  • 11110 लखनऊ-झांसी इंटरसिटी

कुछ ट्रेनों को रद्द और कुछ का मार्ग परिवर्तन किया गया

रद्दीकरण- 
(1)    01823/01824 (वी झाँसी-लखनऊ) JCO 17.08.24

(2)    11109 (वी झाँसी-लखनऊ जंक्शन) JCO 17.08.24

(3)    01802/01801 (कानपुर-मानिकपुर) JCO 17.08.24

(4)    01814/01813 (कानपुर-वी झाँसी) JCO 17.08.24

(5)    01887/01888 (ग्वालियर-इटावा) JCO 17.08.24

(6)    01889/01890 (ग्वालियर-भिण्ड) JCO 17.08.24

मार्ग परिवर्तन – 

  • 11110 (लखनऊ जंक्शन-वी झाँसी) JCO 16.08.24 परिवर्तित मार्ग गोविंदपुरी-इटावा-भिण्ड-ग्वालियर-वी झाँसी.
  •  22537 (गोरखपुर-लो.तिलक टर्मिनल) JCO 16.08.2024 गोविंदपुरी-इटावा-भिण्ड-ग्वालियर-वी झाँसी.
  •   20104 (गोरखपुर-लो.तिलक टर्मिनल) JCO 16.08.24 कानपुर-इटावा-भिण्ड-ग्वालियर-वी झाँसी
  • रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा के सभी इंतजाम किए गए हैं. यात्रियों को बस से कानपुर भेजा जा रहा है. वरिष्ठ अधिकारी दुर्घटना स्थल और नियंत्रण कार्यालय में मौजूद है. दुर्घटना राहत गाड़ी भी प्रस्थान कर चुकी है.
  • रेल प्रशासन द्वारा की ओर से घटनास्थल पर चाय, पानी की व्यवस्था की गई है और यात्रियों को बसों, अन्य सड़क वाहनों एवं एक विशेष मेमू ट्रेन से कानपुर सेंट्रल स्टेशन लाया जा रहा है. तथा कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर एक विशेष ट्रेन का भी प्रबंध किया है जो कि आगे गंतव्य तक इन सभी यात्रियों को लेकर जाएगी.
  • 22537 कुशीनगर सुपरफास्ट एक्सप्रेस (गोरखपुर-लो. तिलक टर्मिनल) बदले रूट गोविंदपुरी-इटावा-भिंड- ग्वालियर-झांसी से चलेगी
  • 20104 मुंबई एलटीटी सुपरफास्ट एक्सप्रेस (गोरखपुर-लो. तिलक टर्मिनल) बदले रूट कानपुर-इटावा-भिंड- ग्वालियर-झांसी से चलेगी• 05326 गोरखपुर फेयर स्पेशल (लो. तिलक टर्मिनल-गोरखपुर) बदले रूट झांसी-ग्वालियर-भिंड- इटावा-कानपुर सेंट्रल से चलेगी
  • 15024 गोरखपुर स्पेशल (यशवंतपुर-गोरखपुर) बदले रूट झांसी- ग्वालियर-भिंड-इटावा- कानपुर सेंट्रल से चलेगी
  • 15066 गोरखपुर स्पेशल (पनवेल-गोरखपुर) बदले रूट झांसी-ग्वालियर-भिंड- इटावा-कानपुर सेंट्रल से चलेगी
  • 11123 ग्वालियर-बरौनी मेल बदले रूट ग्वालियर- भिंड-इटावा-कानपुर सेंट्रल से चलेगी
  • 11124 बरौनी-ग्वालियर मेल बदले रूट कानपुर सेंट्रल-इटावा-भिंड- ग्वालियर-झांसी से चलेगी
  • 09465 दरभंगा क्लोन स्पेशल (अहमदाबाद- दरभंगा) बदले रूट झांसी- आगरा कैंट-टुंडला-इटावा- कानपुर सेंट्रल से चलेगी.
  •  12591 यशवंतपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस (गोरखपुर-यशवंतपुर) बदले रूट कानपुर सेंट्रल- इटावा-भिंड-ग्वालियर- झांसी से चलेगी
  • 05303 महबूबनगर समर स्पेशल (गोरखपुर- महबूबनगर) बदले रूट कानपुर सेंट्रल-इटावा- टुंडला-आगरा कैंट-झांसी से चलेगी

 ट्रेन हादसे पर ADM ने क्या कहा? 
कानपुर के ADM सिटी कानपुर राकेश वर्मा ने कहा ने कहा कि 22 बोगियां पटरी से उतर गई हैं. लेकिन कोई घायल नहीं हुआ है. सभी यात्रियों को बसों द्वारा उनके गंतव्य तक भेजा जा रहा है. मेमो ट्रेन भी आ रही है. अच्छी बात है कि किसी भी प्रकार की कोई हताहत नहीं हुई है.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
रेलवे की बड़ी लापरवाही! हरदोई में फैक्चर ट्रैक से गुजरी दो ट्रेनें, बड़ा हादसा होने से टला
कानपुर के पास साबरमती एक्सप्रेस पटरी से उतरी, सभी यात्री सुरक्षित, रेलवे ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर
मालदीव के राष्ट्रपति मुइज्जू की भारत यात्रा से पहले 2 मंत्रियों का इस्तीफा, पीएम मोदी पर किए थे कमेंट
Next Article
मालदीव के राष्ट्रपति मुइज्जू की भारत यात्रा से पहले 2 मंत्रियों का इस्तीफा, पीएम मोदी पर किए थे कमेंट
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com