विज्ञापन
This Article is From Nov 15, 2024

रुड़की में दर्दनाक सड़क हादसा, बारातियों से भरी कार डिवाइडर से टकराई, 4 की मौत

उत्तराखंड के रुड़की के मंगलौर में बारातियों से भरी एक कार हादसे का शिकार हो गई. इस दर्दनाक हादसे में 4 लोगों की मौत की खबर है. जबकि कई घायल बताए जा रहे हैं.

रुड़की में दर्दनाक सड़क हादसा, बारातियों से भरी कार डिवाइडर से टकराई, 4 की मौत
घायलों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है.
मंगलौर:

उत्तराखंड के रुड़की के मंगलौर में हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई है. जबकि कई घायल हुए हैं. सामने आई जानकारी के अनुसार तेज रफ्तार एक स्कॉर्पियो कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई और पलट गई. कार में बाराती सवार थे जो कि मेरठ से रुड़की एक शादी में शामिल होने के लिए जा रहे थे. ये सड़क हादसा मंगलौर कोतवाली क्षेत्र में देवबंद तिराहे के पास हुआ है. हादसे के तुंरत बाद सभी को अस्पताल पहुंचाया गया था. जहां 4 की मौत हो गई थी.  

सड़क हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों के तुरंत अस्पताल ले गई. एसपी देहात स्वपन किशोर भी अस्पताल पहुंचे थे. हादसे की वजह गाड़ी की तेज गति और कोहरा बताया जा रहा है. 

Video : Top 10 National News: Prayagraj में छात्रों को मिली आधी सफलता, Manipur में फिर लगा 'AFSPA'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com