दिल्ली में लगातार प्रदूषण बढ़ रहा है तो नदी इससे कैसे अछूती रह सकती है. युमना (Yamuna) भी लगातार दूषित होती जा रही है, जिसका एक उदाहरण आज फिर देखने को मिला. यमुना में आज फिर सफेद जहरीला झाग दिख रहा था. सफेद चादर की तरह बिछा ये झाग ऐसा लग रहा था जैसे किसी बर्फीले स्थान की फोटो हो, लेकिन हकीकत इससे कोसों दूर है. फैक्टरियों और सीवरों से लगातार यमुना में गंदा पानी और कूड़ा फेंका जा रहा है और बात हमेशा यही की जाती है कि यमुना साफ हो रही है. यमुना की ऐसी तस्वीर पहली बार नहीं है.
#WATCH दिल्ली: आईटीओ में यमुना नदी में जहरीले झाग की मोटी परत दिखी। pic.twitter.com/0KDFYBOJaG
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 23, 2021
सोशल मीडिया पर भी इन तस्वीरों पर जमकर कमेंट्स आ रहे हैं. एक यूजर न लिखा कि सर्दियों में हमेशा ही ऐसा होता है. ये देखने के बाद किसे 5 स्टार होटल में बबल बाथ की जरूरत होगी. एक ने इसे फोटोशूट के लिए आदर्श जगह तक बता दिया. एक ने केजरीवाल सरकार पर कटाक्ष करते हुए लिखा कि अरे आप ने तो इसे सच में थेम्स नदी बना दिया. एक ने लिखा - हे भगवान दिल्ली ऐसे बनेगी लंदन. एक ने लिखा ये तो लंदन वाली दिल्ली है.
London wali delhi h g ..
— Bharat Singh Walia ???????? ੴ (@bharatwalia789) February 23, 2021
बता दें कि पिछले महीने ही यमुना नदी के प्रदूषण को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई की थी और हरियाणा सरकार से भी जवाब मांगा था. कोर्ट मित्र मीनाक्षी अरोड़ा ने कहा कि 18 जनवरी को वॉटर क़्वालिटी लेवल अच्छा था, अमोनिया का लेवल भी कंट्रोल में है. अगर इसको कंट्रोल किया गया तो यह और बेहतर हो सकता है. मीनाक्षी अरोड़ा ने कहा कि NGT ने यमुना नदी के लिए एक मॉनिटरिंग कमेटी बनाई है, उसकी रिपोर्ट को कोर्ट को देखना चाहिए.
Who needs bubble bath in 5 star hotels
— Dr Khushboo (@khushbookadri) February 23, 2021
हरियाणा के वकील श्याम दीवान ने दिल्ली जल बोर्ड की याचिका का विरोध किया था. श्याम दीवान ने कहा था कि यमुना को लेकर प्रोब्लम दिल्ली के भीतर हैं, हरियाणा से नहीं हैं. उन्होंने कहा कि कोई भी प्रदूषण नहीं चाहता है. हरियाणा को ऐसे पेश किया जा रहा है जैसे समस्या की जड़ हरियाणा ही है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं