विज्ञापन
This Article is From Jul 15, 2023

Tomato Price: टमाटर की फसल ने बनाया करोड़पति, जुन्नर में किसान दंपत्ति की लगी लॉटरी

Tomato Price Hike: जुन्नर तहसील के पचघर गांव के किसान ईश्वर गायकर और उनकी पत्नी सोनाली गायकर इन दिनों सुर्खियों में हैं. 12 एकड़ टमाटर की खेती से इस किसान दंपत्ति को दो महीने में दो करोड़ तीन लाख रुपये की आमदनी हुई है.

Tomato Price: टमाटर की फसल ने बनाया करोड़पति, जुन्नर में किसान दंपत्ति की लगी लॉटरी
Tomato Price Hike: किसान दंपत्ति ने इस साल अप्रैल महीने में बारह एकड़ में 6242 सिजेंटा के 60,000 टमाटर के पौधे लगाए थे.
पुणे:

देश भर के प्रमुख शहरों में टमाटर के भाव काफी बढ़ गए हैं. टमाटर के बढ़ते दाम को लेकर आम आदमी काफी परेशान है. इस महंगाई ने आम जनता की कमर तोड़ कर रख दी है. वहीं, इसी टमाटर से एक किसान लॉटरी लग गई है. पुणे जुन्नर तहसील में एक किसान दंपत्ति की मेहनत इस कदर रंग लाई कि वो टमाटर की एक ही फसल में करोड़पति बन गए. जुन्नार तालुका में टमाटर ने इनकी किस्मत बदल दी है. इसके साथ ही यह भी साबित हो गया कि कड़ी मेहनत,लगन और बेहतर नियोजन से एक किसान भी करोड़पति बन सकता है.

जुन्नर तहसील के पचघर गांव के किसान ईश्वर गायकर और उनकी पत्नी सोनाली गायकर इन दिनों सुर्खियों में हैं. 12 एकड़ टमाटर की खेती से इस किसान दंपत्ति को दो महीने में दो करोड़ तीन लाख रुपये की आमदनी हुई है. ईश्वर गायकर और उनकी पत्नी सोनाली गायकर 12वीं कक्षा तक पढ़े हैं. कृषि विशेषज्ञ संदीप नवले और गोपीनाथ दिवेकर के मार्गदर्शन में गायकर दंपत्ति ने इस साल अप्रैल महीने में बारह एकड़ में 6242 सिजेंटा के 60,000 टमाटर के पौधे लगाए थे.

3mnm2b4

ईश्वर ने खेती के लिए आवश्यक सभी कच्चे माल और उपकरण उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी ली, जबकि 12वीं विज्ञान से स्नातक सोनाली ने खेती के लिए मजदूर, मौसम और अन्य जिम्मेदारी उठाई.दोनो की मेहनत, लगन और नियोजन से टमाटर की फसल ने उनकी तकदीर बदल दी. 12 एकड़ क्षेत्र में उचित मात्रा में पानी, उर्वरक, छिड़काव, निराई-गुड़ाई, टमाटर की बाड़बंदी, श्रम, कुल मिलाकर खेत की अच्छी जुताई कर मल्चिंग पेपर पर 60 हजार टमाटर के पौधे रोपे गए.

40 लाख रुपए की लागत के बाद इस बार टमाटर की उपज अच्छी हुई. वहीं  इस साल टमाटर की अच्छी कीमत मिल रही है. अब तक 15 हजार कैरेट टमाटर बेचकर इन्होंने 2 करोड़ 30 लाख रुपए कमाए हैं. वहीं, अनुमान है कि 6 से 7 हजार कैरेट टमाटर अब भी खेत में हैं.

e7apgeig

ईश्वर गायकर ने एनडीटीवी को बताया कि वो पिछले 6-7 साल से टमाटर की खेती कर रहे हैं. कई बार नुकसान भी हुआ है, लेकिन इस बार सही समय पर टमाटर की कीमत में उछाल की वजह से फायदा हुआ.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com