आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने अगले साल फरवरी में होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए शुक्रवार को ‘रेवड़ी पर चर्चा' अभियान शुरू किया. केजरीवाल ने अभियान की शुरुआत करते हुए कहा कि पार्टी के जिला और बूथ स्तर के पदाधिकारी मतदाताओं तक पहुंचेंगे और ‘आप' सरकार द्वारा दी जा रही मुफ्त सुविधाओं (रेवड़ियों) के संबंध में पर्चे बांटेंगे.
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘हमारे कार्यकर्ता पूरी दिल्ली में 65,000 सभाएं करेंगे ताकि लोगों को यह समझाया जा सके कि इन मुफ्त सुविधाओं का क्या मतलब है और कैसे केवल ‘आप' ही इन्हें प्रदान कर सकती है.'' उन्होंने कहा कि सरकार बिजली, पानी, स्वास्थ्य सेवा, शिक्षा, महिलाओं के लिए बस यात्रा और बुजुर्गों के लिए तीर्थ यात्रा की सुविधा मुफ्त प्रदान कर रही है. केजरीवाल ने कहा, ‘‘दिल्ली में महिलाओं के लिए एक और ‘रेवड़ी' - 1,000 रुपये मासिक सहायता - जल्द ही शुरू की जाएगी.''
मणिपुर की दशा के लिए कांग्रेस... मल्लिकार्जुन खरगे की चिट्ठी पर जेपी नड्डा का दो टूक जवाब
मणिपुर एक बार फिर से हिंसा (Manipur Crisis) की चपेट में है. संकट के बीच बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शांति बहाली के लिए राष्ट्रपति को लिखी गई खरगे की चिट्ठी की आलोचना की है. खरगे ने मणिपुर में शांति बहाली के लिए द्रौपदी मुर्मू को चिट्ठी लिख हस्तक्षेप की मांग की थी. अब नड्डा ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (JP Nadda On Mallikarjun Kharge) की आलोचना करते हुए इसे पूर्वोत्तर राज्य में हालात को और सनसनीखेज बनाने की कोशिश बताया.
हिमाचल सरकार के 6 सीपीएस को अयोग्य ठहराए जाने पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक, जानें पूरा मामला
सुप्रीम कोर्ट ने हिमाचल प्रदेश सरकार को मुख्य संसदीय सचिवों की नयी नियुक्ति नहीं करने को कहा है. कोर्ट ने छह मुख्य संसदीय सचिवों की नियुक्ति को रद्द करने वाले हाई कोर्ट के आदेश को चुनौती देने वाली हिमाचल प्रदेश सरकार की याचिका पर नोटिस जारी किया है. हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट ने संसदीय सचिव की इन नियुक्तियों को रद्द किया था.
सुकमा में DRG जवानों ने 10 नक्सलियों को किया ढेर, कई हथियार भी हुए बरामद
छत्तीसगढ़ में सुकमा के भेज्जी इलाके में नक्सलियों से जवानों की बड़ी मुठभेड़ हुई, जिसमें 10 नक्सली ढेर हो गए. इस मुठभेड़ में 10 नक्सलियों के मारे जाने की पुष्टि एसपी किरण चव्हाण ने की है. मौक़े से जवानों ने तीन ऑटोमैटिक हथियारों समेत कई हथियार बरामद किये हैं. आज तड़के सूचना मिलने के बाद डीआरजी की टीम नक्सलियों की घेराबंदी करने के लिए निकली थी. टीम जब पहुंची, तो नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी. ऐसे में डीआरजी की टीम को जवाबी फायरिंग करनी पड़ी.
ज्ञानवापी मामला : सुप्रीम कोर्ट का मुस्लिम पक्ष को नोटिस, 2 हफ्तों में मांगा जवाब
ज्ञानवापी परिसर मामले में वाराणसी की निचली अदालत में चल रहे सभी 15 मुकदमों को हाई कोर्ट ट्रांसफर करने की मांग पर सुप्रीम कोर्ट ने हिन्दू पक्ष की याचिका पर नोटिस जारी कर 2 हफ्तों में मुस्लिम पक्ष से जवाब मांगा है. कथित शिवलिंग का ASI सर्वे कराने की मांग वाली हिन्दू पक्ष की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट का कहना है कि हम ज्ञानवापी संबंधी सभी अर्जियों पर एक साथ सुनवाई करेंगे. अदालत ने फिलहाल इन मुद्दों पर प्रारंभिक सुनवाई 17 दिसंबर को तय की है.
'पलटीमार' ट्रूडो: भारत के खिलाफ कोई सबूत नहीं... पहले आरोप लगाए, अब पलट गया कनाडा
जस्टिन ट्रूडो के नेतृत्व वाली कनाडाई सरकार ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, विदेश मंत्री एस जयशंकर और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल को कनाडा में आपराधिक गतिविधियों से जोड़ने वाली एक रिपोर्ट का खंडन करते हुए कहा कि यह "अटकलबाजी और गलत" है.
सारे सर्वों की ऐसी की तैसी, जिसने भी सर्वे किया है वो अपने पास रखे:संजय राउत
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की मतगणना में कुछ ही घंटे बचे हैं. इस बीच शिवसेना (उबाठा) के राज्यसभा सदस्य संजय राउत का एक बयान आया है. जिसमें उन्होंने कहा कि सारे सर्वे की ऐसी की तैसी ,जिस ने भी सर्वे किया है वो अपने पास रखे ,यह सब फेक एग्जिट पोल है. पैसे दे कर करवाए जाए है ,एमवीए 160 सीट जीतेगी.
खराब मौसम की वजह से कई ट्रेन लेट
मौसम खराब होने का असर कई ट्रेनों पर पड़ा है. विजिबिलिटी घटने से कई ट्रेन लेट हुई हैं. कोहरे के कारण दिल्ली आने /जाने वाली 14 से अधिक ट्रेनें लेट हैं. 11 ट्रेनों को रीशेड्यूल किया गया है.
ये ट्रेन हैं लेट
12381 पूर्वा एक्सप्रेस डेढ़ घंटे से अधिक लेट
12391 श्रमजीवी एक्सप्रेस 3:51 घंटे लेट
12919 मालवा एक्सप्रेस ढाई घंटे से अधिक लेट
12557 सप्त क्रांति एक्सप्रेस 1 घंटे से अधिक लेट
12565 बिहार संपर्क क्रांति 1 घंटे से अधिक लेट
05284 आनंद विहार टर्मिनल मुजफ्फरपुर फेयर क्लोन स्पेशल सुबह 7:00 की जगह दोपहर में 2:00 बजे जाएगी.
05220 आनंद विहार मुजफ्फरपुर स्पेशल अब 8:00 बजे की जगह 11:00 बजे जाएगी
02398 आनंद विहार गया क्लोन स्पेशल अब 8:20 की जगह 3:00 बजे जाएगी
हत्या या हादसा! मुंबई में मामा पर भांजी को मौत के घाट उतार शव को ठिकाने लगाने का आरोप
मुंबई के उल्हासनगर में एक मामा पर अपनी भांजी की हत्या का आरोप लगा है. पुलिस ने बताया कि मामा ने नन्हीं बच्ची की हत्या कर उसके शव को भी ठिकाने लगा दिया. ये बच्ची 18 नवंबर को लपता हुई थी, जिसके 2 दिन बाद उसका अधजला शव घर से दूर सुनसान इलाके में मिला. हालांकि, मामा का कहना है कि उसने जानबूझ कर इस हत्या का अंजाम नहीं दिया है.
फ्रांस, नॉर्वे ने इजरायल पर अंतर्राष्ट्रीय आपराधिक न्यायालय की कार्रवाई का किया समर्थन
अंतर्राष्ट्रीय आपराधिक न्यायालय (आईसीसी) ने इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू, पूर्व रक्षा मंत्री योआव गैलेंट और हमास के सैन्य कमांडर मोहम्मद देफ के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है. फ्रांस ने इसका समर्थन किया है. आईसीसी के प्री-ट्रायल चैंबर ने नेतन्याहू और गैलेंट पर कम से कम 8 अक्टूबर 2023 से 20 मई 2024 के बीच 'मानवता के खिलाफ अपराध और युद्ध अपराध' करने का आरोप लगाया है.
उत्तर भारत में मौसम का ट्रिपल अटैक, IMD ने ठंड को लेकर जारी किया अलर्ट
दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में आने वाले दिनों कड़ाके की ठंड पड़ने वाली है. इसे लेकर मौसम विभाग (IMD) ने अलर्ट भी जारी किया है. IMD ने अपने अलर्ट में कहा है कि अगले कुछ दिनों में एक बार उत्तर भारत में ठंड के बढ़ने के साथ-साथ घना कोहरा भी देखने को मिल सकता है.
रूस ने दागी बैलिस्टिक मिसाइल, तो भड़क उठा यूक्रेन, जेलेंस्की बोले- पुतिन पर दबाव बनाओ
रूस और यूक्रेन का युद्ध अभी थमता नहीं दिख रहा है. इधर अमेरिका समेत कई देशों ने रूस के खिलाफ जेलेंस्की को मिसाइलें क्या दीं रूस भी एक्शन में आ गया. पुतिन ने भी यूक्रेन के एक शहर पर बैलिस्टिक मिसाइल दाग दी है. यूक्रेन के राष्ट्रपति अब इस बात को लेकर भड़के हुए नजर आ रहे हैं. वोलोडिमिर जेलेंस्की ने एक ट्वीट कर इस बात की पुष्टि की है कि रूस ने उनके सबसे बड़े शहरों में शामिल डीनिप्रो पर हमला कर दिया है. इसे जेलेंस्की ने युद्ध में बड़ी क्रूरता कहा है.
महाराष्ट्र में CM पद के कई दावेदार, वोटों की गिनती से पहले महायुति, महाविकास अघाड़ी में बढ़ा मतभेद
महाराष्ट्र में वोटों की गिनती से पहले महायुति और महाविकास अघाड़ी के सामने सबसे बड़ा सवाल ये है कि मुख्यमंत्री पद का दावेदार कौन होगा? वोटों की गिनती शनिवार को होगी, तब पता चलेगा कि किस खेमे को जनता ने चुना है. लेकिन इससे पहले सत्तारूढ़ महायुति और विपक्षी महाविकास अघाड़ी के भीतर इस बात को लेकर मतभेद उभर आए हैं कि अगली सरकार का नेतृत्व कौन करेगा, क्योंकि दोनों खेमों के दल मुख्यमंत्री पद पर दावा कर रहे हैं.
IND vs AUS LIVE, 1st Test Day 1: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का लिया फैसला
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का लिया फैसला