सुप्रीम कोर्ट को मिले दो नए जज, चीफ जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ ने दिलाई शपथ

2023 में जून अनूठा महीना है, क्योंकि जून में सुप्रीम कोर्ट के तीन जज रिटायर होने वाले हैं. 16 जून को जस्टिस केएम जोसफ, 17 जून को जस्टिस अजय रस्तोगी और 12 दिन बाद 29 जून को जस्टिस वी रामसुब्रमण्यन सेवानिवृत्त होंगे.

सुप्रीम कोर्ट को मिले दो नए जज, चीफ जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ ने दिलाई शपथ

सुप्रीम कोर्ट में शनिवार से गर्मी की छुट्टियां शुरू हो रही हैं.

नई दिल्‍ली:

आज का दिन सुप्रीम कोर्ट के इतिहास में अनूठा है. आज सुप्रीम कोर्ट में दो नए जजों ने शपथ ली. वहीं तीन जजों का आज अंतिम कार्य दिवस है, क्योंकि शनिवार से गर्मियों की छुट्टियां शुरू हो रही हैं. आज सुबह 10.30 बजे सुप्रीम कोर्ट में दो नए जजों ने शपथ ली. आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस  प्रशांत कुमार मिश्रा और वरिष्ठ वकील के. वी. विश्वनाथन ने सुप्रीम कोर्ट जज के तौर पर शपथ ली. चीफ जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ ने उन्हें शपथ दिलाई.

सुप्रीम कोर्ट की परंपरा के मुताबिक, जून में रिटायर होने वाले तीनों जज केएम जोसफ, जस्टिस अजय रस्तोगी और जस्टिस वी रामसुब्रमण्यन, सीजेआई डी वाई चंद्रचूड़ के साथ बेंच साझा करेंगे. हालांकि, तीनों एक साथ बेंच साझा नहीं करेंगे. पहले पांच मामलों में जस्टिस केएम जोसफ, सीजेआई बेंच में होंगे, फिर दूसरे पांच मामलों में जस्टिस अजय रस्तोगी और फिर अगले पांच मामलों में जस्टिस वी रामसुब्रमण्यन सीजेआई और जस्टिस पी एस नरसिम्हा के साथ बेंच साझा करेंगे.

सुप्रीम कोर्ट के लिए जून का महीना अनूठा
2023 में जून अनूठा महीना है, क्योंकि जून में सुप्रीम कोर्ट के तीन जज रिटायर होने वाले हैं. 16 जून को जस्टिस केएम जोसफ, 17 जून को जस्टिस अजय रस्तोगी और 12 दिन बाद 29 जून को जस्टिस वी रामसुब्रमण्यन सेवानिवृत्त होंगे. इससे पहले 14 मई को जस्टिस दिनेश माहेश्वरी और अगले दिन ही 15 मई को जस्टिस एमआर शाह रिटायर हो चुके हैं.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

ये भी पढ़ें :-
‘पृथ्वी विज्ञान‘ मंत्री किरेन रिजीजू का सबसे महत्वपूर्ण काम होगा ‘समुद्रयान‘ परियोजना का परीक्षण
कर्नाटक CM के शपथग्रहण समारोह में शामिल होंगे कई प्रमुख विपक्षी नेता