विज्ञापन
This Article is From Aug 28, 2023

मणिपुर: क्लास बंक करने की सजा से बचने के लिए 3 लड़कियों ने बनाई ऐसी कहानी कि मच गया हड़कंप

पुलिस सूत्रों ने कहा कि उचित जांच की गई और अंततः ये साबित हुआ कि उन्होंने स्कूल बंक करने के बाद बचने के लिए कहानी गढ़ी थी.

मणिपुर: क्लास बंक करने की सजा से बचने के लिए 3 लड़कियों ने बनाई ऐसी कहानी कि मच गया हड़कंप
इंफाल (मणिपुर):

क्लास बंक करने की सजा से बचने की कोशिश में तीन स्कूली छात्राओं की झूठी कहानी ने मणिपुर प्रशासन को सकते में ला दिया. छात्राओं ने बताया कि तीन लोगों ने 20 स्कूली छात्राओं का अपहरण कर लिया है. राज्य की राजधानी इंफाल के बाहरी इलाके में स्थित नामबोल शहर में लड़कियों ने स्कूल बंक किया था. पुलिस सूत्रों ने बताया कि डांट पड़ने की आशंका से डरी हुई इन लड़कियों ने दावा किया कि स्कूल जाते समय नकाबपोश लोगों ने 20 छात्राओं का अपहरण कर लिया था, जिसमें वो भी शामिल थीं.

सूत्रों ने बताया कि लड़कियों ने पुलिस को कहा कि अपहरणकर्ताओं ने उन्हें पिकनिक पर ले जाने की पेशकश की और एक वैन में बैठने को कहा. उन्होंने बताया कि अपहरणकर्ता नकाब पहने हुए थे. सूत्रों ने बताया कि लड़कियों ने कहा कि उन्हें शक हुआ तो अपहरण के तुरंत बाद वो चलती गाड़ी से कूद गईं.

इसे भी पढ़ें: मणिपुर की दो महिला पीड़ित सुप्रीम कोर्ट पहुंचीं, हिंसा प्रभावितों के लिए पोर्टल बनाने की मांग

इस सूचना से मणिपुर प्रशासन में हड़कंप मच गया. इस पूर्वोत्तर राज्य में अशांति ने पिछले कुछ महीनों में लगभग 170 लोगों की जान ले ली है. जिस बात ने तनाव को और बढ़ा दिया, वह ये था कि कथित घटना विशेष विधानसभा सत्र से एक दिन पहले हुई थी.

हालांकि, स्कूली छात्राओं से पूछताछ के दौरान पुलिस को उनके बयानों में विसंगतियां मिलीं. पुलिस सूत्रों ने कहा कि उचित जांच की गई और अंततः ये साबित हुआ कि उन्होंने स्कूल बंक करने के बाद बचने के लिए कहानी गढ़ी थी. उन्होंने कहा कि बच्चों को उनके माता-पिता को सौंप दिया जाएगा.

इसे भी पढ़ें: मणिपुर हिंसा मामले में सुप्रीम कोर्ट ने उठाया बड़ा कदम, 27 CBI केसों को गुवाहाटी किया ट्रांसफर

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com