विज्ञापन

Tiger Viral Video: पीछे बाघ और आगे बाइक वाले, जानिए फिर क्या हुआ

खुले मैदान में कच्ची सड़क पर बाइक के पास खड़े दो लोग और उनके ठीक पीछे एक बाघ... सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में धरती के एक ही हिस्से को साझा करने वाली दो दुनियाओं के बीच की शांत समझ नजर आ रही है.

Tiger Viral Video: पीछे बाघ और आगे बाइक वाले, जानिए फिर क्या हुआ

जिन जंगली हिंसक जानवरों को देखते ही लोगों के पसीने निकल जाता है, उसमें बाघ प्रमुख है. खुले मैदान में यदि किसी का बाघ से आमना-सामना हो जाए तो उसके बाद इंसान की हालत पतली हो जाती है. पलक झपकते ही लोग बाघ से सामने से भागने की कोशिश करते हैं. भारत में टाइगर रिजर्व एरिया से बाघ के कई वीडियो सामने आए हैं, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी होती है. अब एक ऐसा ही वायरल वीडियो फिर सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहा है. इस वायरल वीडियो में एक बाइक पर दो लोग नजर आते हैं, जो किसी कच्ची सड़क पर है. उनके ठीक पीछे एक बाघ है. जो कुछ ही देर में उठकर उनकी ओर बढ़ने लगता है. इसके बाद बाइक के पास खड़े लोग आनन-फानन में बाइक स्टार्ट कर भाग जाते हैं.

सोशल मीडिया पर सामने आया यह वीडियो Dr. PM Dhakate के पेज पर शेयर किया गया है. यह फेसबुक पेज IFS ऑफिसर डॉ. पराग मधुकर धकाते का है. डॉ. पराग उत्तराखंड वन विभाग के मुख्य वन संरक्षक हैं. उनके फेसबुक पेज पर बाघ सहित अन्य जंगली जानवरों के कई वीडियो है.


डॉ. पराग ने अपने पेज पर इस वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा- धरती के एक ही हिस्से को साझा करने वाली दो दुनियाओं के बीच की शांत समझ का यह कैसा अद्भुत क्षण है? इस मनमोहक शांति को अपने ऊपर हावी न होने दें, क्योंकि उस खूबसूरत शांति में असीम शक्ति का एक ब्रह्मांड छिपा है.

एक बाघ बिजली की तरह चलता है. उसकी तारीफ और त्रासदी के बीच का अंतर आपके सांस लेने से पहले ही खत्म हो सकता है. यही जंगल का समझौता है. इसकी सुंदरता की तारीफ करें, लेकिन उस पतली रेखा को कभी न भूलें जिस पर आप चल रहे हैं. दूरी सिर्फ़ एक सुझाव नहीं है; सह-अस्तित्व में यह सब कुछ है.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो पर कई लोग अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं. कई लोग जंगल के नियम को याद कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड में मानव-वन्य जीव संघर्ष के आंकड़े, संरक्षण और जागरूकता की जरूरत

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com