विज्ञापन
This Article is From Jun 29, 2016

छत्तीसगढ़ के सुकमा में 3 नक्सली ढेर, भारी मात्रा में हथियार बरामद

छत्तीसगढ़ के सुकमा में 3 नक्सली ढेर, भारी मात्रा में हथियार बरामद
रायपुर/जगदलपुर: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में मंगलवार सुबह पुलिस ने मुठभेड़ में तीन हार्डकोर वर्दीधारी नक्सलियों को मार गिराया। तीनों के शव बरामद कर लिए गए हैं। मुठभेड़ में कुछ नक्सली घायल भी हुए हैं। इस दौरान बंदूकों सहित भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री जब्त की गई।

बस्तर के आईजी एस.आर.पी. कल्लूरी एवं सुकमा के एसपी आईके एलेसेला ने बताया कि गादीरास थाने से डीआरजी और डीएफ के संयुक्त बल को गश्त के लिए रवाना किया गया था। गांव एरलापाल और बड़ेशेट्टी के बीच जंगल में घात लगाए नक्सलियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस बल ने भी गोलीबारी की।

उन्होंने बताया कि लगभग 1 घंटे तक दोनों ओर से रुक-रुक कर गोलीबारी होती रही। आखिरकार नक्सलियों के पैर उखड़ गए और वे घने जंगल और पहाड़ी की आड़ लेकर भाग गए।

आईजी कल्लूरी ने बताया कि मुठभेड़ के बाद घटनास्थल की तलाशी के दौरान तीन वर्दीधारी नक्सलियों के शव बरामद किए गए। शवों की पहचान डीएकेएमएम अध्यक्ष पोड़ियामी सोमा, पंचायत कमेटी अध्यक्ष पोड़ियामी सोमड़ा और जनमिलिशिया कमांडर हिड़मा कलमू के रूप में की गई है।

उन्होंने बताया कि मुठभेड़ स्थल पर मौजूद परिस्थितिजन्य साक्ष्य, खून के धब्बे एवं घसीटे जाने के निशान से यह साबित होता है कि कुछ और नक्सली मारे गए हैं। साथ ही कई लहुलूहान हुए हैं, बाकी साथियों के शव नक्सली अपने साथ ले जाने में कामयाब रहे।

घटनास्थल से तीन भरमार बंदूक, एक टिफिन बम, एक वायरलेस सेट, बैनर, पोस्टर, दवाइयां, गोला-बारूद, डेटोनेटर, बिजली के तार व बैटरी समेत दैनिक उपयोग की सामग्री जब्त की गई है।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
छत्तीसगढ़, नक्सली, सुकमा, Naxal Killed, Chhattisgarh
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com