दक्षिणी राज्य कर्नाटक में कांग्रेस को सत्ता में लाने के लिए कर्नाटक के लोगों को धन्यवाद देते हुए संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने शनिवार को कहा कि नवगठित सरकार राज्य के विकास के लिए काम करेगी. एक व्यक्तिगत वीडियो संबोधन में, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, "मेरे दिल से, मैं आप सभी को, कर्नाटक के लोगों को कांग्रेस पार्टी को ऐसा ऐतिहासिक जनादेश देने के लिए धन्यवाद देना चाहती हूं. यह जनादेश जन-समर्थक और गरीब समर्थक सरकार सरकार के लिए है.
सोनिया गांधी ने कहा कि यह विभाजनकारी राजनीति की अस्वीकृति और भ्रष्टाचार की अस्वीकृति है. मैं कर्नाटक के लोगों को आश्वस्त करना चाहती हूं कि आज शपथ लेने वाली कांग्रेस सरकार जनता से किए गए वादों को लागू करने की अपनी प्रतिबद्धता पर कायम रहेगी.मुझे गर्व है कि पहली कैबिनेट बैठक ने हमारी पांच गारंटी के तत्काल कार्यान्वयन को मंजूरी दे दी है. कांग्रेस पार्टी कर्नाटक की समृद्धि, शांति और प्रगति के लिए प्रतिबद्ध है.
आपको बता दें कि कर्नाटक कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सिद्धारमैया ने शनिवार को राज्य के नए सीएम के तौर पर शपथ ली. उनके शपथ ग्रहण समारोह में कांग्रेस के साथ-साथ कई विपक्षी पार्टियों के नेता भी शामिल हुए. सीएम का पद संभालने के बाद सिद्धारमैया ने चुनाव के दौरान किए गए वादों को जल्द पूरा करने की बात कही. उन्होंने कहा कि हम कैबिनेट की पहली बैठक में ही वादे पूरा करने को लेकर आदेश देंगे.
यह भी पढ़ें-
G7 समिट के दौरान गर्मजोशी के साथ मिले पीएम मोदी और राष्ट्रपति बाइडेन, एक दूसरे को गले भी लगाया
हिंडनबर्ग केस में SC एक्सपर्ट कमेटी की रिपोर्ट पर मार्केट और इंडस्ट्री के दिग्गजों की क्या है राय?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं