- गिरिराज सिंह के 'बुर्के' वाले बयान पर बयानबाजी तेज हो गई है. अब उनके खिलाफ अबू आजमी बरसे.
- अबू आजमी ने गिरिराज सिंह के बयान को लोगों को बांटने और पोलराइज करने वाला बताया है.
- अबू आजमी ने कहा कि ये देश सेकुलर है. सबकी अपनी-अपनी आस्था है. गिरिराज सिंह रोजाना जहर बोलते हैं.
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के 'बुर्के' वाले बयान को लेकर अब बयानबाजी तेज हो गई है. इस मामले में अबू आजमी ने गिरिराज सिंह पर बरसते हुए कहा कि ये देश सेकुलर है. सबकी अपनी-अपनी आस्था है. गिरिराज सिंह रोजाना जहर बोलते हैं. वहीं ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन के अध्यक्ष मौलाना साजिद रशीदी ने कहा कि कुछ हिंदू भी बुर्का पहनकर वोट दे रहे हैं. इसलिए उन्हें कहना चाहिए कि फर्जी मतदान को रोकने के लिए बुर्का पहनने वाले लोगों को चाहे वे भाजपा के हों या किसी अन्य पार्टी के, अपना चेहरा दिखाना चाहिए ताकि फर्जी वोट न पड़े.
समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अबू आजमी ने केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के ‘बुर्के' वाले बयान पर कहा, "ये देश सेकुलर है. सबकी अपनी-अपनी आस्था है. गिरिराज सिंह रोजाना जहर बोलते हैं. उनके ऊपर कोई कार्रवाई नहीं होती है. ऐसी बेहूदा बातें मैं समझता हूं लोगों को पोलराइज करने के लिए की जा रही हैं. देश में जिसको बुर्का पहनना है, वह पहनेगा. जहां बुर्के से पर्दा हटाकर पहचान कराने की बात है तो पहचान कराई जाएगी..."
मुंबई, महाराष्ट्र: समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अबू आज़मी ने केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के ‘बुर्के' वाले बयान पर कहा, "ये देश सेकुलर है। सबकी अपनी-अपनी आस्था है। गिरिराज सिंह रोज़ाना ज़हर बोलते हैं। उनके ऊपर कोई कार्रवाई नहीं होती है। ऐसी बेहूदा बातें मैं समझता हूँ लोगों… pic.twitter.com/JPVEVvQK2L
— IANS Hindi (@IANSKhabar) November 6, 2025
कुछ हिंदू भी बुर्का पहन वोट दे रहे: मौलाना साजिश रशीदी
वहीं ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन के अध्यक्ष मौलाना साजिद रशीदी ने कहा, "यह एक अच्छा सवाल था और जवाब भी अच्छा था, मैं इसकी सराहना करता हूं. हालांकि, एक और चिंता है जिसका उल्लेख नहीं किया गया. आजकल, कुछ हिंदू भी बुर्का पहनकर वोट दे रहे हैं. इसलिए गिरिराज सिंह को यह भी कहना चाहिए था कि फर्जी मतदान को रोकने के लिए, बुर्का पहनने वाले लोगों को चाहे वे भाजपा के हों या किसी अन्य पार्टी के अपना चेहरा दिखाना चाहिए ताकि फर्जी वोट न पड़े..."
Delhi: On Union Minister Giriraj Singh's statement, All India Imam Association President Maulana Sajid Rashidi says, "It was a good question and the answer was also good, I appreciate that. However, there is another concern that was not mentioned. Nowadays, even some Hindus are… pic.twitter.com/id1VeMN6Ui
— IANS (@ians_india) November 6, 2025
गिरिराज सिंह ने ये कहा था
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा था, "चुनाव आयोग ने व्यवस्था दी हुई है, कानून का राज है. जिसे बुर्के से नाराजगी है, जिसको आपत्ति है तो बुर्का उठाकर दिखाना चाहिए. आधार कार्ड बनाना चाहते हो तो वहां क्यों शरिया कानून नहीं दिखता. एयरपोर्ट जाते हो तो शरिया कानून नहीं दिखता. मुल्लाओं को यहीं दिखता है शरिया कानून... शरिया कानून नहीं है, ये पाकिस्तान नहीं है, हिन्दुस्तान है. यहां संविधान है और देश इसी से चलेगा."
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं