बैंकों में चोरी कोई नई बात नहीं है, कभी चोरी सफल होती है, कभी-कभी असफल भी. हालांकि आपने शायद ही ऐसा कोई वाकया सुना होगा, जिसमें चोर अपनी असफलता के बाद बैंक के लिए संदेश छोड़ गया. तेलंगाना के मंचेरियल जिले में एक बैंक शाखा में चोरी में असफल रहे चोर ने सुरक्षा उपायों की सराहना करते हुए एक संदेश छोड़ा और साथ ही उसकी तलाश नहीं करने की अपील की. पुलिस ने शनिवार को इसकी जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि नकाबपोश चोर ने बृहस्पतिवार को नेनेल मंडल मुख्यालय पर स्थित एक सरकारी ग्रामीण बैंक की शाखा के मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर उसमें प्रवेश किया.
उन्होंने बताया कि चोर ने कैशियर और क्लर्क के केबिन की तलाशी ली लेकिन कोई मुद्रा या कीमती सामान नहीं मिला. वह बैंक का लॉकर खोलने में असफल रहा. फिर उसने एक अखबार लिया और उस पर मार्कर पेन से तेलुगु में लिखा, ‘‘मुझे एक भी रुपया नहीं मिल सका... इसलिए मुझे मत पकड़ो. मेरी उंगलियों के निशान वहां नहीं होंगे. अच्छा बैंक है.''
उन्होंने कहा कि बैंक एक आवासीय इमारत में चल रहा है और वहां कोई सुरक्षा गार्ड नहीं है.
शुक्रवार को चोरी के प्रयास को देखने के बाद, बैंक अधिकारियों ने शिकायत दर्ज की और इसके आधार पर भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया.
पुलिस ने कहा कि चोर को पकड़ने के प्रयास जारी हैं और सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें :
* बिहार: मोबाइल चोरी के आरोप में युवक को बांधकर पीटा, जख्मी हालत में अस्पताल में भर्ती
* रेलवे प्लेटफॉर्म पर Live चोरी करते धरा गया चोर, RPF की यह तरकीब आई काम
* 'ऑपरेशन त्रिनेत्र' के तहत सीसीटीवी की मदद से यूपी पुलिस ने 295 मामलों का किया खुलासा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं