विज्ञापन
This Article is From Aug 25, 2023

'ऑपरेशन त्रिनेत्र' के तहत सीसीटीवी की मदद से यूपी पुलिस ने 295 मामलों का किया खुलासा

पुलिस के मुताबिक, ऑपरेशन त्रिनेत्र के माध्‍यम से उत्तर प्रदेश के विभिन्‍न जनपदों में 17 हत्‍या, 52 लूट/डकैती, 12 अपहरण, 9 बलात्‍कार/छेड़खानी, 171 नकबजनी/चोरी और 35 अन्‍य अपराधों से जुड़ी घटनाओं को सुलझाया गया है.

'ऑपरेशन त्रिनेत्र' के तहत सीसीटीवी की मदद से यूपी पुलिस ने 295 मामलों का किया खुलासा
उत्तर प्रदेश में 23 अगस्‍त तक 1,83,365 स्‍थानों पर 3,36,383 कैमरे लगाए जा चुके हैं.  
लखनऊ:

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में ऑपरेशन त्रिनेत्र (Operation Trinetra) के जरिए पुलिस की कोशिश रंग ला रही है. इस अभियान के तहत महत्‍वपूर्ण स्‍थानों पर लगाए गए सीसीटीवी कैमरों की मदद से पुलिस ने कुल 295 आपराधिक घटनाओं को सुलझाने में सफलता हासिल की है. मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ की अपराध और अपराधियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति रही है. ऐसे में उनकी ओर से अपराध की रोकथाम और अपराध होने पर उसके जल्‍द खुलासे और आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर निर्देश दिये गए थे. प्रदेश में इसी साल 10 जुलाई को ऑपरेशन त्रिनेत्र शुरू किया गया था. 

पुलिस के मुताबिक, ऑपरेशन त्रिनेत्र के माध्‍यम से उत्तर प्रदेश के विभिन्‍न जनपदों में 295 घटनाओं का खुलासा किया है. इनमें 17 हत्‍या, 52 लूट/डकैती, 12 अपहरण, 9 बलात्‍कार/छेड़खानी, 171 नकबजनी/चोरी और 35 अन्‍य अपराधों से जुड़ी घटनाएं शामिल हैं. 

ऑपरेशन त्रिनेत्र के अंतर्गत प्रदेश के महत्‍वपूर्ण स्‍थानों पर सीसीटीवी लगाए जा रहे हैं. इन कैमरों की मॉनिटरिंग सीधे थाने पर स्‍थापित कंट्रोल रूम में की जा रही है. साथ ही अभियान की मॉनिटरिंग के लिए मुख्‍यालय द्वारा एक पोर्टल भी बनाया गया है. 

गोरखपुर जोन में आधे कैमरे 
इस अभियान के तहत 10 जुलाई के पूर्व प्रदेश भर के 73,519 स्‍थानों पर 93,878 सीसीटीवी कैमरों का फोकस रोड की ओर कराया गया था. इनमें से गोरखपुर जोन में 46,478 कैमरे थे. 

3 लाख से ज्‍यादा कैमरे 
प्रदेश में 10 जुलाई से 24 अगस्‍त के मध्‍य 1,15,846 स्‍थानों पर 2,42,505 नए सीसीटीवी कैमरों को लगाया गया. इसके बाद प्रदेश में 23 अगस्‍त तक 1,83,365 स्‍थानों पर 3,36,383 कैमरे लगाए जा चुके हैं. 

ये भी पढ़ें :

* मास्टर जी ने स्कूल में बच्चों के साथ 'ताल से ताल' मिलाते हुए किया गजब डांस, जमकर हो रही तारीफ, Video वायरल
* मधुमिता शुक्ला हत्याकांड : अमरमणि और उनकी पत्नी की रिहाई पर SC से फिलहाल रोक नहीं
* "जब चंद्रयान-3 धरती पर उतरेगा..." : यूपी के नेता की गफलत का वीडियो वायरल

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
बंगाल : रेप पीड़िता की मौत के बाद गांव की महिलाओं का बदला, आरोपी को पीट-पीटकर मार डाला
'ऑपरेशन त्रिनेत्र' के तहत सीसीटीवी की मदद से यूपी पुलिस ने 295 मामलों का किया खुलासा
एक्सपर्ट भी हैरान आखिर दिल्ली में कैसे पहुंच गया उत्तराखंड का किंग कोबरा, देखें VIDEO
Next Article
एक्सपर्ट भी हैरान आखिर दिल्ली में कैसे पहुंच गया उत्तराखंड का किंग कोबरा, देखें VIDEO
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com