Viral Video: भीड़भाड़ वाले इलाके में अक्सर शातिर चोर अपनी हाथ की सफाई से पब्लिक का सामान पार कर देते हैं. ऐसे में जरूरी है कि हमेशा सतर्क रहें. रेलवे स्टेशनों पर अक्सर अनाउंसमेंट किया जाता है कि 'यात्रीगण अपने सामान की रक्षा स्वयं करें'. बावजूद इसके छोटी सी लापरवाही के चलते यात्रियों का सामान चोरी हो जाता है. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो सामने आ रहा है, जिसमें चोर सरेआम चोरी की वारदात को अंजाम देता नजर आ रहा है.
अक्सर चोर यात्रियों के हाथ से सामान, मोबाइल या फिर कोई कीमती चीज झपटकर वहां से नौ दो ग्याराह हो जाते हैं. कई बार तो सफर कर रहे यात्रियों का सामान छीनकर चोर चलती ट्रेन से सामान समेत कूद जाते हैं. सोशल मीडिया पर अक्सर ऐसे वीडियो सामने आते रहते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें एक चोर प्लेटफॉर्म पर सो रहे शख्स का फोन चोरी करता नजर आ रहा है.
यहां देखें वीडियो
Using CCTV footage, #RPF Howrah nabbed a sneaky thief who was targeting sleeping passengers & swiping their phones.
— RPF INDIA (@RPF_INDIA) August 27, 2023
Stay one step ahead of pickpockets. Keep your valuables secure & stay alert in crowded places.#OperationYatriSuraksha #StayAlert #StaySafe pic.twitter.com/LYo4bR2wRV
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (ट्विटर) पर इस वीडियो को आरपीएफ इंडिया ने अपने अकाउंट पर शेयर किया है. वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, 'सीसीटीवी फुटेज का उपयोग करते हुए, #RPF हावड़ा ने एक शातिर चोर को पकड़ा, जो सो रहे यात्रियों को निशाना बना रहा था और उनके फोन चुरा रहा था.' इसके साथ ही आगे लिखा गया है, 'जेबकतरों से एक कदम आगे रहें. अपना कीमती सामान सुरक्षित रखें और भीड़-भाड़ वाली जगहों पर सतर्क रहें.'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं