प्रतीकात्मक तस्वीरसमस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर जिले में एक युवक को मोबाइल चोरी के आरोप में पोल से बांधकर पीटने का वीडियो सामने आया है. वीडियो में एक युवक जमकर डंडे से उसकी पिटाई कर रहा है. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.यह भी पढ़ेंED की जब्त की हुई जमीन पर माफियायों ने फिर किया कब्जा, अब बिहार पुलिस से गुहार लगा रही एजेंसीBJP ने ‘बिहार डीएनए’ टिप्पणी के लिए तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी की आलोचना कीबिहार में 13 दिसंबर से दो दिन का वैश्विक निवेशक शिखर सम्मेलन, देश-विदेश की 600 कंपनियां लेंगी भाग पूरा मामला कर्पूरीग्राम थाना क्षेत्र अंतर्गत बाजितपुर पंचायत के बिजोलिया गांव की बताई जा रही है, जहां युवक को गांव के ही कुछ लोगों ने पहले बुलाया और फिर मोबाइल चोरी का आरोप लगाते हुए मारपीट कर पोल से बांध उसकी जमकर पिटाई कर दी. वहीं, पिटाई करते देख किसी ने इसकी सूचना उसके घर वाले को दी. इसके बाद वहां पहुंचे. परिजनों ने पीड़ित को वहां से छुड़ाकर समस्तीपुर सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया.सदर अस्पताल में इलाजरत पीड़ित ने बताया कि गांव के ही कुछ लोगों ने उसे बुलाया और चोरी का आरोप लगाते हुए पोल से बांधकर उसकी पिटाई की. वहीं, पुलिस का ने बताया कि मीडिया के माध्यम से ही जानकारी मिली है, अब तक पीड़ित परिवार की ओर से कोई आवेदन नहीं मिला है, लेकिन पुलिस अपने स्तर से जांच कर रही है.ये भी पढ़ें:-Decoding G-20: भारत 25 साल में कैसे बनेगा विकसित देश? विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बताया एक्शन प्लानListen to the latest songs, only on JioSaavn.comUN सदस्यों को कबूल करना होगा, बदलाव का वक्त आ गया : NDTV से बोले विदेशमंत्री एस जयशंकरBiharSamastipur newsyouth beatenmobile stolenटिप्पणियांबिहार के स्कूलों में रक्षाबंधन समेत छठ तक की छुट्टियों में कटौती, बीजेपी ने नीतीश सरकार पर बोला हमला"सरकार तनख्वाह देती है ना, पेट नहीं भरता" : जमुई के अलीगंज सीओ पर बरसे बिहार के मंत्रीअन्य खबरेंब्रश करने के बाद भी नहीं हट रहा दांतों का पीलापन, दिन में 2 बार इस चीज से करें साफ, कुदरती सफेद हो जाएंगे आपके दांतसर्दी में सुबह 7 बजे से पहले पी लें ये पीला पानी, 15 दिन में पेट हो जाएगा एकदम अंदर, सब पूछेंगे पतले होने का राज'शोले' फिल्म में डबल रोल में नजर आया था ये बच्चा, आज बन गया है सुपरस्टार, पत्नी और बेटी का भी है बड़ा नाम...पहचाना क्या?बाथरूम बहुत ज्यादा गंदा है तो किचन में मौजूद यह सफेद चीज से एकदम चमक जाएगा, इस तरह करें इस्तेमालइस फल का पत्ता बढ़ाएगा आपके बालों की ग्रोथ, हफ्ते में 2 बार करें इस्तेमाल, कमर तक लंबे होने में नहीं लगेगा टाइम