पीएम मोदी ने एक बार फिर विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधा है. उन्होंने तेलंगाना में दिए अपने संबोधन में कहा कि कुछ राजनीतिक पार्टियां तो सुप्रीम कोर्ट चली गई थीं और मांग की थी कि केंद्रीय एजेंसियां उनके भ्रष्टाचार की जो जांच कर रही है उन्हें रोक दिया जाए. लेकिन कोर्ट से भी उन्हें झटका ही मिला. बता दें कि कुछ दिन पहले कांग्रेस समेत 14 विपक्षी पार्टियों ने सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर करके आरोप लगाया गया था कि विपक्षी नेताओं और असहमति के अपने मौलिक अधिकार का प्रयोग करने वाले अन्य नागरिकों के खिलाफ जबरदस्ती आपराधिक प्रक्रियाओं के उपयोग में खतरनाक बढ़ोतरी देखने में आई है. ये सही नहीं है.
पीएम मोदी ने तेलंगाना में दिए अपने संबोधन के दौरान केसीआर पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार से कोई सहयोग नहीं मिल रहा है. पीएम मोदी ने कहा कि केंद्र की राजग सरकार तेलंगाना के नागरिकों के सपनों को साकार करना अपना कर्तव्य समझती है. तेलंगाना पूरे देश में रेलवे के आधुनिकीकरण के लिए किए जा रहे प्रयासों का लाभ पा रहा है.
प्रधानमंत्री ने कहा, कोविड-19 महामारी और रूस-यूक्रेन युद्ध के कारण दुनिया अर्थव्यवस्था में उतार-चढ़ाव देख रही है. भारत अनिश्चितता के इस दौर में उन देशों में से एक है, जो बुनियादी ढांचे के आधुनिकीकरण में रिकॉर्ड राशि का निवेश कर रहा है . इस साल के बजट में बुनियादी ढांचे के आधुनिकीकरण के लिए 10 लाख करोड़ रुपये आवंटित किए गए. केंद्र की परियोजनाओं में राज्य सरकार के असहयोग से दुखी हूं. इससे तेलंगाना के लोगों के सपने प्रभावित हो रहे हैं.
प्रधानमंत्री मोदी ने हैदराबाद में कहा, “मैं राज्य सरकार से अपील करता हूं कि वह तेलंगाना के लोगों के लिए बनाई जा रही विकास योजनाओं के कार्यान्वयन में बाधा उत्पन्न न करे.”‘परिवारवाद' और ‘भ्रष्टाचार' अलग नहीं है. जहां ‘परिवारवाद' होता है, वहीं ‘भ्रष्टाचार' पनपता है. ‘परिवारवाद' को बढ़ावा देने वाले मुट्ठी भर लोग इस बात की संभावना तलाश रहे हैं कि वे तेलंगाना के लोगों के लिए शुरू की गई परियोजनाओं से कैसे लाभ हासिल कर सकते हैं . जो अपने भ्रष्ट कृत्यों से बचने की कोशिश कर रहे हैं, वे अदालत से सुरक्षा मांग रहे हैं, लेकिन अदालत ने उन्हें झटका देते हुए वापस भेज दिया . ‘परिवारवाद' तेलंगाना में गरीब लोगों को बांटे जा रहे राशन को भी लूट रहा है. तेलंगाना की तीव्र प्रगति भारत के समग्र विकास के लिए अहम है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं