विज्ञापन
This Article is From Feb 25, 2016

मशहूर पहलवान 'खली' एक फाइट के दौरान उत्तराखंड में हुए घायल

मशहूर पहलवान 'खली' एक फाइट के दौरान उत्तराखंड में हुए घायल
दिलीप सिंह राणा उर्फ 'खली' (फाइल फोटो)
हल्दवानी: भारत के लोकप्रिय पहलवान दिलीप सिंह राणा उर्फ 'खली' उत्तराखंड के हल्दवानी में 'द ग्रेट खली रिटर्न्स' नाम के एक कार्यक्रम के दौरान घायल हो गए। खली यहां पहलवानी की एक प्रतिस्पर्धा का हिस्सा थे और खेल के दौरान विदेशी पहलवान उन पर भारी पड़ गए जिसके बाद उन्हें गहरी चोटें आई। इस बहुप्रचारित शो के आयोजकों ने बताया कि उत्तराखंड सरकार ने बुधवार रात शो के दौरान लहूलुहानहो गए खली को हेलीकॉप्टर से एयरलिफ्ट कर देहरादून के एक बड़े निजी अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उनका इलाज चल रहा है ।

लोहे की कुर्सी से हमला
आयोजकों ने बताया कि खली को माथे पर सात टांके आए हैं और उनके टेस्ट हो रहे हैं जिनकी रिपोर्ट आने के बाद ही यह तय किया जाएगा कि वह 28 फरवरी को देहरादून में प्रस्तावित अगले मुकाबले में हिस्सा ले पाएंगे या नहीं। राज्य के मुख्यमंत्री हरीश रावत की पहल पर चलाए जा रहे इस कार्यक्रम के तहत राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में शुरू हुए इस शो के दौरान खली के ब्रूडी स्टील को रिंग से बाहर फेंकने के बाद विदेशी पहलवान माइक नॉक्स और अपोलो ने उन पर लोहे की कुर्सी से हमला कर दिया जिसमें खली को गंभीर चोट आई। इस शो में कई देसी और विदेशी पहलवान हिस्सा ले रहे हैं ।

अभी तक चार हॉलीवुड और दो बॉलीवुड फिल्मों में दिखाई दिए खली मूलत: पंजाबी राजपूत परिवार से ताल्लुक रखते हैं और हिमाचल प्रदेश के रहने वाले हैं। पेशेवर पहलवानी करने से पहले खली, पंजाब पुलिस में अधिकारी के पद पर थे। उन्होंने अपनी पहली WWE हैवीवेट चैंपियनशिप जुलाई 2007 में जीती थी। हाल ही में खली एक सीमेंट कंपनी के विज्ञापन में भी नज़र आए थे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
द ग्रेट खली, भारतीय पहलवान, कुश्ती प्रतियोगिता, The Great Khali, Indian Wrestlers, Wrestling Fight
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com