महाराष्ट्र के पुणे (PUNE) शहर में कोविड-19 के नियमों का पालन करा रहे एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी (Traffic Policeman) की जान पर बन आई. पुलिसकर्मी ने जब मास्क न पहने कार चालक को रोका तो उसने गाड़ी आगे बढ़ा दी. जान बचाने के लिए सिपाही कार की बोनट पर चढ़ गया, लेकिन ड्राइवर ने गाड़ी नहीं रोकी और एक किलोमीटर तक ऐसे ही दौड़ाता रहा.
पुणे पिंपरी - चिंचवड़ की हैरान कर देने वाली तस्वीर! #trafficPolice को एक किलोमीटर तक कार के बोनट पर घसीटने के बाद पूछ रहा है मेरी गलती क्या है?
— sunilkumar singh (@sunilcredible) November 6, 2020
उम्मीद है @PCcityPolice ने अच्छे से समझा दिया होगा। pic.twitter.com/6hQb8nFMGz
पुणे के पिंपरी चिंचवाड़ में 5 नवंबर को हैरान कर देने वाली यह घटना हुई. दूसरे सिपाही औऱ स्थानीय लोगों ने मोटरसाइकिल से पीछा कर कार रुकवाई और सिपाही की जान बचाई. बोनट पर चढ़े ट्रैफिक सिपाही आबसाहेब सावंत को प्राथमिक उपचार के लिए ले जाया गया. आरोपी ड्राइवर युवराज हनुवते को गिरफ़्तार कर लिया गया. ड्राइवर के खिलाफ चिंचवाड़ पुलिस स्टेशन में मोटर वाहन अधिनियम की धारा 307, 353, 323, 279 और 24 (ए), 177 के तहत मामला दर्ज किया गया है.हालांकि एक स्कूटर सवार की मदद से जब गाड़ी को रोका गया तो हनुवते ने उल्टे कहा कि आखिर उसकी गलती क्या है.
ऐसी ही एक घटना कुछ दिनों पहले दिल्ली और महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में सामने आ चुकी हैं. दरअसल, ट्रैफिक नियमों के साथ पुलिसकर्मी कोरोना से जुड़े नियमों का पालन भी सुनिश्चित करा रहे हैं. इस दौरान अक्सर ड्राइवर पकड़े जाने से बचने के लिए गाड़ी को तेजी से भगा ले जाते हैं. इससे कई बार पुलिसकर्मी घायल हुए हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं