विज्ञापन
This Article is From May 24, 2022

लोनावाला की पहाड़ियों पर ट्रैकिंग करने गए दिल्ली के युवक का मिला शव

लापता होने के कुछ देर बाद तक उसने फोन पर जंगल में खो जाने की सूचना अपने दोस्तों को दी थी, लेकिन उसके बाद उसका फोन भी बंद हो गया था. फरहान दिल्ली में एक कंपनी में रोबोटिक इंजीनियर था.

लोनावाला की पहाड़ियों पर ट्रैकिंग करने गए दिल्ली के युवक का मिला शव
पुणे:

दिल्ली से पुणे के लोनावाला में पहाड़ियों पर ट्रैकिंग करने गए युवकों में से एक फरहान अहमद लापता हो गया था. जिसका मंगलवार को शव बरामद किया गया. फरहान 20 मई की दोपहर को अपने साथियों से बिछड़ गया था और उसके बाद से लापता था.

पर्वतारोही टीम और खोजी कुत्तों की घंटों मशक्कत के बाद लापता युवक फरहान अहमद का शव मिला. शव सैकड़ों फूट गहरी खाई से बरामद हुआ. शव पर जख्म के कई निशान हैं जो गिरने से लगे होंगे. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली वजह का पता चल पाएगी.

इससे पहले लापता होने के कुछ देर बाद तक उसने फोन पर जंगल में खो जाने की सूचना अपने दोस्तों को दी थी, लेकिन उसके बाद उसका फोन भी बंद हो गया था. फरहान दिल्ली में एक कंपनी में रोबोटिक इंजीनियर था.

VIDEO : जम्मू-कश्मीर में देखते ही देखते धंस गई पहाड़ की गुफा, सुरंग हादसे के बाद एक और घटना

लोनावाला के डिप्टी एसपी राजेंद्र पाटिल ने भी बताया कि लापता की सूचना मिलने के बाद से ही पुलिस फरहान की तलाश में पर्वतारोही टीम और खोजी कुत्तों के जरिए जुटी थी. जिसका बाद में खाई से शव बरामद हुआ.

सारा अली खान बनीं कश्मीर की कली, फैंस के साथ शेयर कीं पहलगाम से ट्रैकिंग की झलकियां

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
बिहार: झोलाछाप डॉक्टर का कारनामा! यूट्यूब देखकर किया किशोर के पथरी का ऑपरेशन, मौत
लोनावाला की पहाड़ियों पर ट्रैकिंग करने गए दिल्ली के युवक का मिला शव
पीएम मोदी ने सिंगापुर में जमकर बजाया ढोल, कुछ इस अंदाज में आए नजर
Next Article
पीएम मोदी ने सिंगापुर में जमकर बजाया ढोल, कुछ इस अंदाज में आए नजर
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com